Odisha News : ओडिशा की इस ब्यूटी ब्लैकमेलर ने फिल्म डायरेक्टर से लेकर कई धनाढ्य को अपना शिकार बनाया। उनसे लाखों रुपये ऐंठे। लगभग छह महीने से वह जेल के सलाखों के पीछे थी। गत दिनों ओडिशा हाईकोर्ट ने उसे सशर्त जमानत दी। शर्त यह कि वह जांच में सहयोग करेगी और देश से बाहर नहीं जाएगी। आइए इस ब्यूटी क्वीन के बारे में कुछ और जानें…
अर्चना नाग है इस ब्यूटी क्वीन का नाम, पिछले साल हुई थी गिरफ्तार, मिले थे 35 करोड़
चलिए, आपको बता दें इस ब्यूटी क्वीन का नाम है अर्चना नाग। भुवनेश्वर की खंडगिरि पुलिस ने उसे पिछले वर्ष छह अक्टूबर को उसके घर से गिरफ्तार किया था। ओडिशा के ही कटक के बाकी की रहने वाली एक युवती ने अर्चना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अर्चना पर ओड़िया फिल्म निर्माता अक्षय परिजा ने भी ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए नयापल्ली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अर्चना द्वारा किए गए अपराध की गंभीरता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि उसके मामलों की जांच न केवल पुलिस बल्कि सीबीआई और ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा भी कर रही है। पश्चिम ओडिशा के कालाहांडी से आकर भुवनेश्वर में बसी अर्चना के पास 35 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति का भी खुलासा हुआ है।
देह व्यापार कराने से लेकर अश्लील वीडियो तक उतारने का है आरोप
अर्चना के खिलाफ दर्ज मामलों की बात करें तो उस पर युवतियों को बरगलाकर उनसे देह व्यापार कराने व ग्राहकों की अश्लील वीडियो शूट कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूलने जैसे गंभीर आरोप है। पुलिस ने अर्चना के साथ-साथ उसके पति बालेश्वर निवासी जगबंधु चांद और खगेश्वर पात्र समेत श्रद्धांजलि नामक एक युवती को भी गिरफ्तार किया था। इन सभी की संलिप्तता अर्चना द्वारा किए गए अपराध में मिली थी।