All of a sudden Notebandi is remembered. देश में जब नोटबंदी लागू हुई थी, तो उस वक्त का नजारा याद करिए। याद आ ही जाएगा। 500 और 1000 रुपये के नोट बदलने के लिए बैंकों में लगी लाइनें तो आपको याद होंगी। अब उस नजारे के बाद लंबा वक्त गुजर चुका है, लेकिन अगर कहीं उस जमाने के 500 और 1000 रुपये के करोड़ों मूल्य के नोट अचानक दिखाई देने लगें तो कैसा महसूस होगा। ऐसा ही बिहार के पटना जिले के पालीगंज में हुआ है।
खेत में गड़े मिले 500 और 1000 के अनेक नोट, लोग ले भागे सारे नोट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिगोड़ी थाने के पसौढ़ा गांव के एक खेत में नोटबंदी वाले 500 और 1000 रुपये के लाखों नोट मिले। इसकी सूचना गांव में तेजी से फैली तो लोग दौड़े-भागे बधार में पहुंचे। नोट चुनने की होड़ मच गई। खबर पुलिस को मिली तो वह तुरंत पहुंची। लेकिन तब तक सभी नोट वहां से लोग ले भागे थे।
अजय सिंह का है यह खेल
जानकारी के अनुसार, पसौढ़ा गांव में खेत की जुताई की जा रही थी। उसी दौरान एक प्लास्टिक के बोरे में 500 और 1000 के पुराने लाखों नोट मिले। यह खेत गांव के अजय सिंह का है। ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी। इस दौरान रुपयों से भरा बोरा हल में फंसने के बाद फट गया। इससे 500 और 1000 के पुराने नोट खेत में फैल गए। ट्रैक्टर चालक ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दे दी।
पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच
किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सिगोड़ी पुलिस जब तक खेत पहुंचती, जिसको जितना बन पड़ा रुपये लूट ले गए। ग्रामीणों की मानें तो बोरे में भरा रुपया करोड़ों में रहा होगा। सिगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने खेत मे रुपये मिलने की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बकौल थानाध्यक्ष पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि खेत मे पुराने नोट कहां से आए और वे किसके थे। अभी पुलिस रुपये लूटने वालों और उनसे रुपये की बरामदगी को लेकर हर छापेमारी कर रही है।