होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Blue Moon : आकाश में दिखा सुपर ब्लू मून, नॉर्मल से 14 प्रतिशत बड़ा, चमकीला

820a5690 798a 4e72 a260 735ad7136596

Share this:

National News Update, News Delhi, Full Moon, Super Moon, Blue Moon Seen In The Sky :  बुधवार यानी 30 अगस्त की रात को आकाश में फुल मून, सुपरमून और ब्लू मून तीनों एक साथ दिखाई पड़े। इस खगोलीय घटना को ‘सुपर ब्लू मून’ कहा जाता है। ये रोजाना की अपेक्षा 14 प्रतिशत बड़ा और ज्यादा चमकदार दिखाई दिया। खगोलविदों के अनुसार, यह घटना तब होती है, जब चंद्रमा पृथ्वी के करीब आता है। अब सुपर ब्लू मून 13 साल बाद 2037 में दिखाई देगा।

जानिए सुपरमून के बारे में

सुपरमून एक ऐसी खगोलीय घटना है, जिसमें चांद अपने सामान्य आकार से ज्यादा बड़ा दिखाई देता है। सुपरमून हर साल तीन से चार बार देखा जाता है। सुपरमून दिखने की वजह भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, इस दौरान चांद धरती का चक्कर लगाते-लगाते उसकी कक्षा के बेहद करीब आ जाता है। इस स्थिति को पेरिजी (Perigee) कहा जाता है। चांद के धरती से दूर जाने पर उसे अपोजी (Apogee) कहते हैं। एस्ट्रोलॉजर रिचर्ड नोल ने पहली बार 1979 में सुपर शब्द का इस्तेमाल किया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates