Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Commendable : … और इस तरह भक्तों ने पशु-पक्षियों के लिए लगा दिया रोटियों का अंबार, हनुमान मंदिर में…

Commendable : … और इस तरह भक्तों ने पशु-पक्षियों के लिए लगा दिया रोटियों का अंबार, हनुमान मंदिर में…

Share this:

National News Update, Gujarat, Patan Food For Birds & Animals : भक्ति के प्रति लगन हो तो ऐसी भगवान अगर भक्तों के लिए सब कुछ करते हैं तो भक्त अन्य जीवो के लिए भी तो कुछ करें और ऐसा करें अन्य लोग प्रेरित होकर भी कुछ करने लगे ऐसा ही एक प्रेरणा देने वाला मामला गुजरात के पाटन जिले से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाटन में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां के रोटलिया हनुमान मंदिर में आयोजित गायक कीर्तिदान गढ़वी का भजन कार्यक्रम था। यहां प्रवेश के लिए भक्तों को टिकट की जगह रोटी लाने के लिए कहा गया। बता दें रोटलिया हनुमान मंदिर में रोटी को प्रसाद के रूप में बजरंगबली को चढ़ाया जाता है।

पैसों की जगह रोटियों की बारिश

हनुमान मंदिर के एक साल पूरा होने पर एक साहित्यिक हो रहा था था। यहां गायक कीर्तिदान गढ़वी को परफॉर्म करना था। इस तरह के आयोजनों के दौरान कलाकार पर पैसों की बारिश होती है, लेकिन यहां जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां गायक के आगे रोटियों का अंबार लग गया।

इस तरह रोटियों से भर गया मंच

इस कार्यक्रम में एक रोटला (मोटी रोटी) या 10 रोटली (पतली) लाने वालों को प्रवेश दिया गया। पशु अधिकारी और कल्याण से जुड़े बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। लोक दियारो शुरू होने के कुछ देर में मंच रोटियों से भर गया। आयोजन का उद्देश्य पशु-पक्षियों के लिए भोजन इकट्ठा करना था। इस लोक दियारो में करीब 50 हजार रोटियां इकट्ठा की गईं।

Share this: