Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और देखिए कैसे एक आवासीय कॉलोनी में घुस गया यह मगरमच्छ, इसके बाद …

…और देखिए कैसे एक आवासीय कॉलोनी में घुस गया यह मगरमच्छ, इसके बाद …

Share this:

Crocodile Enters Residential Colony : नदी से या तालाब से निकलकर कोई क्रोकोडाइल यानी मगरमच्छ बारिश के पानी में किसी आवासीय कॉलोनी में घुस जाए तो लोगों का भयभीत होना स्वाभाविक। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींचा है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में एक मगरमच्छ (Crocodile) एक आवासीय कॉलोनी घुस आया, जिसके बाद वीडियो एकाएक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  मगरमच्छ (Crocodile) को देखकर आवासीय कॉलोनी के लोगों की हालत खराब हो गई। 

पूरे इलाके में मच गया हड़कंप

वायरल हो रहा यह वीडियो बीते रविवार 14 अगस्त का बताया जा रहा है, जहां आवासीय कॉलोनी में बारिश के पानी के साथ-साथ मगरमच्छ (Crocodile) के घुस आने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे एक मगरमच्छ मकानों के बीच से होता हुआ गुजर रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कैसे भारी बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गई हैं। वीडियो में आगे लोगों को घरों की छतों पर चढ़ा देखा जा सकता है, जो मगरमच्छ को देखकर हैरान भी हैं और भयभीत भी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा बचाव दल

बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही बचाव दल (Rescue Team) मौके पर पहुंचा और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ (Crocodile Video) को पकड़ लिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी चैन की सांस ली। बताया जा रहा है कि यह मगरमच्छ आठ फीट लंबा है  अधिकारियों ने शंका जाहिर की है कि मगरमच्छ (Crocodile) बगल से गुजर रहे नाले से कॉलोनी में घुसा होगा।

Share this: