Uttarakhand News Update, Haldwani, 45 prisoners found HIV positive in jail : देश के किसी भी कोने में आज के समय में ऐसी खबर चिंता पैदा करते हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी मिल रही है कि उत्तराखंड की हल्द्वानी जेल से 45 कैदी एचआईवी संक्रमित हैं। इनमें एक महिला कैदी भी शामिल है। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। हालांकि कैदियों के मिलने का सिलसिला लंबे समय से जारी था, जिसके बाद अब हल्द्वानी जेल में ही इन कैदियों के इलाज की व्यवस्था कर दी गई है और एआरटी सेंटर खोल दिया गया है, जहां एचआईवी संक्रमित कैदियों का इलाज किया जा रहा है।
इन्होंने खोला जेल में सेंटर
हल्द्वानी जेल में एआरटी सेंटर के इन्चार्ज डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि इस जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों के इलाज की व्यवस्था की गई है। खास तौर पर इन्हीं कैदियों के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल की तरफ से एआरटी सेंटर शुरू कराया गया है। डॉ परमजीत सिंह ने बताया कि हल्द्वानी जेल में 44 पुरुष कैदियों में एचआईवी मिला है, जिनका इलाज चल रहा है। एक महिला कैदी भी एचआईवी संक्रमित है।
नाको की गाइडलाइंस के अनुसार इलाज
परमजीत के अनुसार, जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों के लिए एआरटी ( Antiretroviral Therapy) सेंटर शुरू किया गया है। यहां पर संक्रमित कैदियों का इलाज किया जा रहा है। पूरी टीम उनपर नजर रख रही है। यही नहीं, संक्रमित कैदियों को नाको की गाइडलाइंस के तहत फ्रीम इलाज भी दिया जा रहा है। इसके अलावा जरूरी दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है।