भारत में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। इसलिए यहां कम पैसे की नौकरी के लिए भी एक के बदले एक हजार लोग लाइन में खड़े हो जाते हैं। लेकिन सभी देशों में ऐसी स्थिति नहीं है। अब आप आस्ट्रेलिया को ही ले लीजिए। यहां सफाई कर्मियों और चपरासी की नौकरी के लिए हर महीने 8 लाख रुपए तक की सैलरी दी जा रही है। साथ ही सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी भी मिलती है। बावजूद इसके वहां ना सफाई कर्मी मिल रहा है और ना ही चपरासी। अगर आप भारत में रहते हैं और ऑस्ट्रेलिया जाकर यह काम करना चाहते हैं तो अपना पासपोर्ट बनवाई है और चले जाइए ऑस्ट्रेलिया। साल में 96 लाख रुपए की नौकरी आपको मिल जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों स्वीपर और चपरासी के जॉब के लिए यही सैलरी ऑफर की जा रही है। इसके बाद भी यह काम करने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं।
ओवरटाइम करने पर अलग से मिलेंगे पैसे
अगर आपने या नौकरी ज्वाइन कर ली तो आपको और भी कई सुविधाएं मिलेंगी। यदि कोई चपरासी यह सफाई कर्मी ओवरटाइम करता है तो उसके लिए अलग से पैसे दिए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एब्सोल्यूट डोमेस्टिक्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जो वीस ने बताया कि सफाइकर्मियों की कमी को देखते हुए कंपनी ने कई नए ऑफर लॉन्च किए हैं। यदि कोई चपरासी या सफाईकर्मी ओवरटाइम काम करना चाहता है तो उसे 3600 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं। पहले ओवर टाइम के लिए 2700 रुपए प्रति घंटे की दर से भुगतान किया जाता था।
एक साल में करीब 97 लख रुपए कमा सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया की अर्बन कंपनी ने कहा है कि सपाईकर्मियों की सैलरी दोगुनी कर दी गई हैं। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार सफाई कर्मचारी को 4700 रुपये प्रति घंटे का भुगतान करने को भी कंपनियां तैयार हैं। ऐसे में सफाई कर्मी और चपरासी का सालाना पैकेज 97 लाख रुपए के आसपास हो जाता है। इतनी ज्यादा सैलरी होने के बाद भी इस काम मैं लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।