होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Kolkata News: कोलकाता में ट्रांसजेंडरों के लिए लगा रोजगार मेला, कई बड़ी कंपनी के प्रतिनिधि हुए शामिल

Transgender

Share this:

Kolkata News: West Bengal में थर्ड जेंडर के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए एक नई पहल की जा रही है। इस क्रम में kolkata में ट्रांसजेंडरों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया । इस तरह की पहल सैफो फॉर इक्वालिटी (समलैंगिक, उभयलिंगी महिला और ट्रांसमैन अधिकारों के लिए सक्रिय मंच) और मिसफिट (ट्रांस यूथ फाउंडेशन) ने किया है, जिसका उद्देश्य क्वीर और ट्रांसजेंडर की आजीविका संबंधी चिंताओं को दूर करना और उनके रोजगार की दिक्कतों की खाई को पाटना है। साथ ही उन्हें रोजगार के माध्यम से मुख्यधारा में शामिल करने की वकालत करना था।

  इस मेले  में ज़ोमैटो, ईवाई, CINI, कॉन्सेन्ट्रिक्स, डेल्हीवरी और अन्य जैसी कई कंपनियाँ आई थीं। जिसने मेले में मौजूद उम्मीदवारों को रोजगार से जुड़े सलाह दी और उन्हें काम पर रखने की पहल की है। Kolkata के इस क्वीर-ट्रांस रोज़गार मेले में डेल्हीवरी कंपनी के प्रतिनिधि ने कई उम्मीदवारों से बात की और उनके साथ अपनी कंपनी में नौकरी की संभावनाओं पर चर्चा किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates