Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कभी सुना है ऐसा ? यह आइलैंड हर छह महीने में बदल लेता है अपना देश, तीन दशक से हो रहा है ऐसा

कभी सुना है ऐसा ? यह आइलैंड हर छह महीने में बदल लेता है अपना देश, तीन दशक से हो रहा है ऐसा

Share this:

This island changes its country every six months : आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में एक आइलैंड ऐसा भी है जो हर छह महीने में अपना देश बदल लेता है। जी हां, इस आईलैंड का नाम पीजेंट है जो फ्रांस और स्पेन के बीच मौजूद है। दरअसल 200 मीटर लंबा और लगभग 40 मीटर चौड़ा यह आइलैंड एक नदी के बीचो-बीच पड़ने वाला आईलैंड है। सदियों से इसे लेकर उहापोह की स्थिति थी इस आईलैंड पर आकर शासन किसका होगा। इस आईलैंड पर आखिर किसका है नियंत्रण, क्या इसकी सीमांकन को लेकर कभी विवाद हुआ क्या संबंधित देश इस मुद्दे पर आमने-सामने हुए, आइए जानकारी लेते हैं…।

सीमा क्षेत्र को लेकर जहां पूरी दुनिया में घमासान मचा है, यहां शांति ही शांति है

चाहे बात भारत चीन की हो, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की हो, भारत और पाकिस्तान की हो या यूक्रेन और रूस की हो, सीमा विवाद को लेकर संबंधित देश कई बार एक- दूसरे के आमने सामने हो चुके हैं । युद्घ हो चुके हैं, खून की नदियां बह चुकी हैं, खरबों का आर्थिक नुकसान है परंतु इन देशों के बीच सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा । इससे इतर आईलैंड को लेकर आज तक कभी विवाद हुआ ही नहीं। यहां चारों ओर शांति में शांति है। जहां तक इस आईलैंड पर नियंत्रण की बात है तो छह महीने इस पर फ्रांस का तो छह महीने तक स्पेन का शासन रहता है।

1659 में हुआ था समझौता, 364 वर्षों से समझौते पर कायम है दोनों देश

आपको बता दें इस आइलैंड को लेकर 1659 में फ्रांस और स्पेन के बीच समझौता हुआ था। यह समझौता पायनियर संधि के नाम से जाना जाता है। इसी समझौते में फ्रांस और स्पेन के बीच यह सहमति बनी थी कि दोनों देश आईलैंड के सीमांकन को लेकर कभी संघर्ष नहीं करेंगे, बल्कि इस पर 6 महीने तक स्पेन औए इतने ही समय तक फ्रांस का शासन रहेगा। बहरहाल, दोनों देश इस समझौते पर अब भी कायम हैं।

Share this: