Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

High Luck :  रातों-रात करोड़पति बन गईं कूड़ा बीनने वाली ये 11 महिलाएं…

High Luck :  रातों-रात करोड़पति बन गईं कूड़ा बीनने वाली ये 11 महिलाएं…

Share this:

Kerala Update News, Tiruanantpuram, JACKPot Eon 11 Women & Become Crorepati : जब किस्मत देती है तो छप्पर फाड़ कर देती है, यह हमने बार-बार सुना है। केरल की कूड़ा बनने वाली 11 महिलाओं के साथ यह साकार होता दिखा है। केरल की ये 11 महिलाएं रातोंरात करोड़पति बन गईं। गरीबी और बेबसी के साथ जी रहीं इन महिलाओं की किस्मत अचानक पलट गई है। ऐसा एक लॉटरी टिकट ने कर दिखाया। चंद दिन पहले लॉटरी टिकट पर 10 करोड़ का जैकपॉट उन्होंने जीता है। 

250 रुपए कमाती हैं रोजाना

ये सभी महिलाएं केरल के मलप्पुरम जिले के परप्पनांगड़ी कस्बे में कूड़ा बीनने का काम करती हैं। इनकी रोजना की कमाई 250 रुपये है। हर घर से कूड़ा लेने पर उन्हें एक फिक्स अमाउंट मिलता है। बाद में वे इस रकम को बांट लेती हैं। कभी-कभी अलग किए गए कूड़े बेचकर भी उनकी कुछ आमदनी होती है।

केरल में भी प्राइवेट लॉटरी पर प्रतिबंध

इन महिलाओं का कहना है कि इस कमाई से उनका मुश्किल से गुजारा होता था। इनमें से कइयों ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे उधार लिए हुए हैं। भारत के अधिकतर राज्यों में लॉटरी पर प्रतिबंध है, पर केरल में राज्य सरकार स्वयं एक बहुत लोकप्रिय लॉटरी का संचालन करती है। केरल में भी प्राइवेट लॉटरी पर पाबंदी है।

पैसे एकत्र कर खरीदा टिकट 

इन 11 महिलाओं ने बताया कि लॉटरी को खरीदने के ​लिए वे पैसे एकत्र कर लगाती हैं। एमपी राधा ही टिकट खरीदती हैं। राधा के अनुसार, एक बार उन्होंने हजार रुपये जीते थे। इसे हमने आपस में बांट लिया। बीते माह इस समूह ने राज्य सरकार की मॉनसून बंपर लॉटरी का 250 रुपए का टिकट खरीदा था। ये लॉटरियां अक्सर किसी बड़े अवसर पर निकाली जाती हैं। इसका दाम आम लॉटरियों से ज्यादा होता है। 72 साल की कुट्टिमालू के अनुसार, जब राधा टिकट खरीदने के राशि को एकत्र कर रही थीं, तो उस समय उसके पास पैसे नहीं थे कि वह 250 रुपए की टिकट के लिए अपना हिस्सा दे पाएं। कुट्टिमालू ने बताया कि सभी दोस्तों ने थोड़ा-थोड़ा उधार देकर उसे टिकट खरीदकर दिया।

बराबर-बराबर बांट ली राशि

कुट्टिमालू का कहना है कि हमने तय कर लिया था कि जीतने पर हम सब आपस में सारे पैसों को बराबर बांट लेंगे। हमने आसानी से ऐसा कर लिया। उन्होंने बताया कि हमें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि हम इतनी बड़ी रकम को जीत जाएंगे। सरकार को टैक्स देने के बाद महिलाओं को 6 करोड़ 30 लाख रुपए मिले।

Share this: