Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Honeymoon : हनीमून पर हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

Honeymoon : हनीमून पर हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

Share this:

Tour on honeymoon , honeymoon tour, honeymoon alert, after marriage honeymoon: हनीमून, एक ऐसा शब्द, जिसका स्मरण मात्र से ही मन रोमांचित हो उठता है। लगभग हर नव विवाहित जोड़े के लिए यह पल काफी रोमांचक होता है। सामान्य तौर पर यह मौका एक-दूसरे को जानने- समझने का होता है। इस पल को जी भरकर जीने के लिए तो कई जोड़े शादी से पहले हनीमून के डेस्टिनेशन तक तय कर लेते हैं। चलिए, यह तो उत्साह है, एक नई दुनिया में प्रवेश करने का, परन्तु इस दौरान जाने अनजाने में हुई/की गई कुछ सामान्य गलतियां आपके उत्साह को कमतर कर जाती है, जिससे बचने की जरूरत है। तो आइए लेते हैं इन गलतियों से बचने के कुछ टिप्स और अपने ट्रिप को बनाते हैं अविष्मरणीय… ।

शादी के तुरंत बाद हनीमून पर न जाएं

अति उत्साह में आकर शादी के तुरंत बाद हनीमून पर कतई न जाएं। ऐसा इसलिए कि शादी के बाद भी कई रस्में चलती रहती है, जिससे आप थक जाते हैं। ऐसे में हड़बड़ी न दिखाएं, बल्कि दो-चार दिन बाद हनीमून का प्लान बनाएं और अपने ट्रिप को अविष्मरणीय बनाएं।

समय रहते जाने की तैयारी शुरू कर दें

चलिए, आपने डेस्टिनेशन तय कर लिया है तो अब गंतव्य तक जाने की तैयारी भी समय रहते शुरू कर दें। ऐसा न हो कि जाना कल है और आज शाम या जाने से ठीक पहले तैयारी शुरू करें। ऐसे में आपकी आनन-फानन में की गई तैयारी आपके लिए परेशानियों जा सबब न बन जाएं। ऐसा न हो कि आप वह सामग्री ही ले जाना भूल जाएं, जो आपकी यात्रा को यादगार बनाने में बाधक बन जाए।

मौसम की जानकारी जरूर ले लें

हनीमून पर जाने के लिए आपने जो डेस्टिनेशन तय किया है, पहले वहां के स्थानीय मौसम की जानकारी अवश्य ले लें। ऐसा न हो कि आप का डेस्टिनेशन पहाड़ी क्षेत्र का हो और बर्फबारी के कारण वहां का मार्ग अवरुद्ध हो। आपने समुद्र की लहरों के साथ जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया है और वहां तूफान आने का पूर्वानुमान है तो इससे बचें।

ज्यादा ऊंचाई पर ना चढ़ें

अतिउत्साहित होकर अत्यधिक ऊंचाई की चढ़ाई से भी कभी-कभी नवविवाहित जोड़े बाज नहीं आते। उनका यह उत्साह उनकी उम्मीदों पर पानी फेर जाता है। स्वास्थ्य कारणों से हो सकता है कि आप दोनों में से कोई अधिक ऊंचाई पर अपेक्षाकृत कम ऑक्सिजन के कारण बीमार पड़ जाएं। आप जल्द थक जाते हों, आपको हाइट फोबिया हो। ऐसे में ट्रिप से पहले न सिर्फ अपने स्वास्थ्य की जांच करा लें, बल्कि अगर आपको किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो एक-दूसरे को खुलकर बता दें, ताकि आपका हनीमून आनंद से सराबोर रहे।

हनीमून ट्रिप पर हिसाब से करें खर्च

ठीक है आपकी नई-नई शादी हुई है, इम्प्रेशन भी जमाना है, परंतु प्रतिष्ठा में आप इतना भी खर्च न कर दें कि आपका बजट ही गडमड हो जाए। खर्च एक सीमा में हो। बेहतर होगा कि पहले से ही खर्च की इंलिस्टिंग कर लें।

ज्यादा एडवेंचर्स होनें से बचें

हनीमून को यादगार बनाने की कड़ी में कुछ कपल्स अक्सर कुछ अधिक ही एडवेंचरिस्ट हो जाते हैं। कभी समुन्द्र की लहरों में समा जाते हैं तो कभी पेड़ों से लटक जाते हैं तो सेल्फी लेने की कड़ी में पहाड़ों की ऊंचाई और खाई की गहराई तक का ख्याल नहीं रखते। ध्यान रहे, आपकी ये गतिविधियां रंग में भंग डाल सकती है।

Share this: