Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Humanity Speaks : गर्भवती को बस में अचानक शुरू हो गई प्रसव पीड़ा, तुरंत महिला कंडक्टर ने अन्य यात्रियों को…

Humanity Speaks : गर्भवती को बस में अचानक शुरू हो गई प्रसव पीड़ा, तुरंत महिला कंडक्टर ने अन्य यात्रियों को…

Share this:

Karnataka News Update, Chikmagalur, Delivery In State Transport Bus, Woman Conductor Played  Important Role : इमरजेंसी के हालात किसी के जीवन में कभी भी सामने आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में अगल-बगल या साथ के अच्छे लोग मदद करते हैं, तो समाज के लिए एक मिसाल सामने आती है। ऐसी ही एक प्रेरणा देने वाली मिसाल कर्नाटक से सामने आई है। बताया जाता है कि बस में सफ़र करने के दौरान एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में बस की महिला कंडक्टर सहारा बनी। महिला की मदद करती है और बच्चे को नई ज़िंदगी देने में अहम भूमिका निभाती है। 

अन्य यात्रियों को बस से उतारती है महिला कंडक्टर

यह मामला कर्नाटक के बैंगलोर-चिकमागालुर सड़क मार्ग का है। कर्नाटक की स्टेट बस में यात्रा कर रही गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होती है। ऐसे में बस में मौजूद महिला कंडक्टर आनन-फानन में सभी यात्रियों को बाहर जाने के लिए कहती है। इनका नाम एस. वसंतम है

इन्होंने काफी समझदारी से काम लेते हुए गर्भवती महिला को एक बच्चा जन्म देने में मदद की है।

बस के यात्रियों ने आपस में मिलाकर महिला को 15 सो रुपए दिए 

पता चलता है कि महिला आर्थिक रूप से कमज़ोर थी। ऐसे में बस में यात्रा कर रहे सहयात्रियों ने आपस में मिलकर 1500 रुपये जमा कर महिला को दे दिए। बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला कंडक्टर की मानवीय भावना को देखकर कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर जी सत्यवती ने सराहा। साथ ही – ये मानवता के लिए एक उदाहरण है। महिला कंडक्टर ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

Share this: