Is this a husband or a butcher: Such cruelty to wife’s private parts on suspicion of illicit relationship.., Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Mumbai news, Maharashtra news, Mumbai update : कहा जाता है कि शक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज संभव नहीं है। इस स्थिति में आदमी क्या निर्णय ले ले, यह समझना बड़ा कठिन है। महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जाता है कि यहां एक पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। पुलिस ने 30 साल के इस नेपाली शख्स को अरेस्ट कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को अपनी पत्नी(28) पर किसी और के साथ अफेयर होने का शक था। इसी कारण उसने पत्नी से वीभत्स हरकत की और उसके प्राइवेट पार्ट पर तेज ब्लेड से छेद कर दिया और दो लोहे की कीलें ठोक दीं और फिर वहां पीतल का ताला लगा दिया।
चौकीदार है महिला का पति
पति एक चौकीदार के रूप में काम करता है, जबकि महिला एक गृहिणी है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 326 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से गंभीर चोट पहुंचाना), 506 (2) (आपराधिक धमकी), और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) शामिल है। पुलिस ने महिला के साथ हुई क्रूरता की निंदा की और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात 11 मई की बताई जा रही है, जब व्यक्ति ने अपनी पत्नी,जो कि एक नेपाली नागिरक हैं, को किसी के साथ संबंध होने के संदेह के बाद पीटा और उसके हाथ और पैर एक जगह बांध दिए। इसके बाद आरोपी ने एक तेज ब्लेड लिया और उसके प्राइवेट पार्ट्स में दो छेद कर दिए, लोहे की कीलें लगा दीं और फिर उस पर ताला लगा दिया।
महिला ने पुलिस से की शिकायत
पति की हैवानियत इसके बाद भी जारी रही और उसने पत्नी को पीटते रहा। महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी और खून से लथपथ फर्श पर लेटकर दर्द से कराहने लगी। इसके बाद महिला ने किसी तरह अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। फिर परिजन महिला को लेकर अस्पताल गए जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला को गंभीर चोटें लगने के बावजूद बाद में उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने महिला की सर्जरी की है और अब वह पहले से थोड़ी बेहतर बताई जा रही है।