Kerala News, King Cobra kept traveling for 200 KM in the car and the car owner did not even get a clue, what happened after that : केरल के कोट्टायम जिले में एक हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां 10 फुट का किंग कोबरा कार में सवार हो कर 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक सफर करता रहा और कार वाले को इसकी भनक तक नहीं मिली। एक सप्ताह तक किंग कोबरा कार के इंजन में बैठा रहा। बाद में केरल वन्यजीव कर्मियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला। उक्त मामले की सूचना कोट्टायम के अर्पुकारा क्षेत्र से मिली है। वन अधिकारियों ने 31 अगस्त को यहां एक व्यक्ति के परिसर से 10 फुट लंबे किंग कोबरा को पकड़ा और कहा कि वह इसे बाद में सुरक्षित स्थान पर छोड़ देंगे।
लोगों ने देखा था सांप को कार में घुसते हुए
माना जा रहा है कि अर्पुकारा निवासी सुजीत की कार में यह जहरीला सांप दो अगस्त को मालाप्पुरम में उस समय घुस गया था जब वह वहां गए थे। हालांकि, सुजीत को कुछ स्थानीय लोगों ने बताया था कि उन्होंने वाझिकदावु में एक नाके के पास सांप को उनकी कार में घुसते देखा था। उस समय उनकी कार वहां खड़ी थी। उन्होंने कहा कि वह इस बिन बुलाए मेहमान का पता नहीं लगा पाए।