Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बेरहम मकान मालिक, किराया नहीं देने पर किराएदार को ऐसी सजा दी, आप भी जानिए 

बेरहम मकान मालिक, किराया नहीं देने पर किराएदार को ऐसी सजा दी, आप भी जानिए 

Share this:

Tamilnadu news : क्रोध में आदमी कुछ से कुछ कर जाता है। दूसरों को नुकसान तो पहुंचाता ही है, अपना भी नुकसान करता है। तमिलनाडु के कांचीपुरम से ऐसी ही एक घटना हैरत पैदा करती है। बताया जाता है कि यहां एक किरायेदार ने किराया नहीं दिया तो मकान मालिक ने उसके फ्लोर तक जाने वाली सीढियों को ही तोड़ डाला। इसके बाद पड़ोसियों ने इमरजेंसी टीम को बुलाकर किराएदार के परिवार को सीढ़ी की मदद से कमरे से बाहर निकाला। आरोप है कि फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाला किराएदार किराया नहीं दे रहा था।

लकवाग्रस्त हो गया था किराएदार

यह मामला तमिलनाडु के कांचीपुरम में वनविल नगर का है। यहां वेणुगोपाल नाम का शख्स लकवाग्रस्त हो गया था। इस वजह से वह चलने-फिरने में असमर्थ था। वेणुगोपाल यहां एक बिल्डिंग में पहली मंजिल पर किराए पर रह रहा था। इस बिल्डिंग के मालिक का नाम श्रीनिवासन था। वेणुगोपाल अपने मकान मालिक श्रीनिवासन को रूम का किराया नहीं दे पाया था। श्रीनिवासन ने वेणुगोपाल से कई बार किराया मांगा था। जब किराया नहीं मिला तो श्रीनिवासन ने वेणुगोपाल से घर खाली करने को कह दिया। इस पर वेणुगोपाल ने एक वकील की मदद ली और घर खाली करने के लिए समय ले लिया। इस बात से श्रीनिवासन नाराज हो गया। श्रीनिवासन ने तुरंत कुछ ऐसा कर डाला, जिससे लोग भी हैरान हो गए।

गुस्से में आकर तोड़वा डाली मकान की सीढ़ियां

इसके बाद मकान के मालिक श्रीनिवासन ने कुछ मजदूरों को बुलाया और पहली मंजिल की सीढ़ियां तुड़वा दीं, जहां वेणुगोपाल रह रहा था। सीढ़ियां टूटने की वजह से किराएदार और उसका परिवार ऊपर फंसा ही रह गया। जब पड़ोस के लोगों ने देखा तो वे हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। वेणुगोपाल और उसके परिवार को बचाया। इस दौरान वेणुगोपाल को रस्सी की मदद से नीचे उतारा गया।

Share this: