Amazing, Karnataka News Update, Belgavi, Girls of 2 and Half years Safely Came Back Home : हकीकत और चमत्कार हमेशा दोनों एक नहीं होते, मगर आप जिसे चमत्कार कहते हैं, वह हकीकत के रूप में आपकी आंखों के सामने भी हो सकता है। ऐसी घटनाएं हमारे सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के बेलागावी से सामने आया है। यहां बात एक ढाई साल की बच्ची की है, जो गलती से जंगल में चली गई। 4 दिनों तक जंगल में भटकने के बाद जंगल में वह बेहोश पड़ी थी और उसे सुरक्षित घर ला दिया गया।
जंगली जानवरों के बीच बच गई बच्ची
The New Indian Express की एक रिपोर्ट बताती है कि घटना कर्नाटक में बेलगावी जिले के खानापुर स्थित चोपोली जंगल में 2.5 साल की बच्ची गलती से जंगल में चली गई थी। इस बच्ची का नाम अदिति इतगेकर है। आदिती चार दिनों तक जंगल में भटकती रही। जंगल में बाघ, तेंदुआ, भालू के अलावा ज़हरीले सांप, बिच्छू, कीड़े-मकौड़े मौजूद हैं। छोटी बच्ची के पास कोई भोजन की व्यवस्था भी नहीं थी, ऐसे में ये सवाल है कि आख़िर ये बची कैसे।
घर से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बेहोश पड़ी थी बच्ची
ख़बर के अनुसार, 26 अप्रैल को अदिति के माता-पिता दूसरे गांव में अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे। इसी क्रम में अदिति खेलते-खेलते जंगल में चली गई। जब माता-पिता को पता चला कि अदिति गायब है तो वो घबरा गए और ये खबर आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर चार दिनों तक अदिति की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। कुछ युवाओं ने फिर से जांच की। जब लोगों ने देखा कि आदिति घर से 1.5 किमी दूर बेहोश पड़ी थी। उसे बिल्कुल कुछ नहीं हुआ था। भूख के कारण आदिति बेहोश हो गई थी। सिर्फ मच्छर काटने के कारण आदिति के शरीर पर निशान थे। उसके शरीर पर कहीं भी कोई चोट नहीं थी। अब लोगों के बीच यह चर्चा का विषय है कि आखिर 4 दिनों तक अदिति जिंदा कैसे रही।