Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गर्मी से बेहाल बंदर पेड़ से गिरा, पुलिस अफसर ने सीपीआर देकर बचाई जान…

गर्मी से बेहाल बंदर पेड़ से गिरा, पुलिस अफसर ने सीपीआर देकर बचाई जान…

Share this:

Monkey suffering from heat fell from the tree, police officer saved his life by giving CPR…, Bulandshahar news, up news : घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की है। भीषण गर्मी के कारण एक बंदर बेहोश होकर पेड़ से नीचे गिर गया। इसके बाद तोमर नाम के एक पुलिस अफसर ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर उसकी जान बचाई। पुलिस अधिकारी ने इस दौरान बंदर की छाती पर कई बार प्रेशर दिया।
उसे पानी पिलाया। बोतल से थोड़ा पानी उसके शरीर पर भी डाला, ताकि उसे ठंडक और आराम मिले।

कैमरे में रिकॉर्ड हुई अफसर की दरियादिली

बहरहाल, इस पुलिस अफसर की यह दरियादिली कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने इस घटना को प्रकाश में लाते हुए सोशल मीडिया पर क्लिप शेयर की। एक्स पर पुलिस अधिकारी का वीडियो पोस्ट करते हुए मीडिया आउटलेट ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सूचित किया कि यह घटना बुलंदशहर के एक पुलिस स्टेशन के परिसर में हुई, जहां गर्मी से बेहोश एक ‘बेजान’ बंदर का इलाज किया गया और चमत्कारिक रूप से एक पुलिस अधिकारी ने उसे बचाया।

साथी बंदर के बेहोश होने पर अन्य बंदर भी पहुंचे

घटना 24 मई को हुई जब निर्जलीकरण और हीट स्ट्रोक के कारण बंदर एक पेड़ से गिर गया। इसके बाद 51 वर्षीय तोमर ने अपने साथी बंदर की हालत देखने के लिए वहां एकत्रित हुए बंदरों के समूह की मौजूदगी में बेहोश बंदर को बचाने में कामयाबी हासिल की।

Share this: