Don’t Punish Children With Cruelty, Realise Responsibility : मासूम बच्चों की बदमाशी उनका नेचुरल अधिकार है। बच्चों को समझाना माता पिता का कर्तव्य है और उनके साथ बेरहमी न करना मानवता की मांग है। सजा भी समझदारी के लिए दी जाती है।क्षपीला पहुंचाने के लिए नहीं। भय पैदा करने के लिए नहीं। कभी-कभार जब माता-पिता बच्चों को खौफनाक सजा देते हैं तो उसका बहुत खराब परिणाम सामने आता है। इसी तरह का चीन से एक बेरहम बाप का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्ची को खिड़की से लटका दिया
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्रूर और सनकी बाप अपनी छोटी सी बच्ची को उसके पैरों से पकड़कर खिड़की से लटकाए हुए है। उसे न तो इस बात की परवाह है कि अगर कहीं बच्ची फिसली तो कितना बड़ा हादसा हो सकता है, न ही वो ये सोच रहा है कि बच्ची के मन पर इस घटना का क्या असर पड़ेगा। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, वो सन्न रह गया।
चीन के लिआनिंन स्टेट की घटना
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, यह घटना चीन के लिआनिंग प्रांत की है. यहां का एक वीडियो चीन में वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी छोटी सी बच्ची को उसकी एड़ियों से पकड़े हुए है और उसे खिड़की से नीचे लड़का रखा है। डरी हुई बच्ची ने हाथ से बिल्डिंग की दीवार पकड़ रखी है। उसकी उम्र 2-3 साल तक बताई जा रही है। बच्ची लटके हुए बार-बार अपने ही पिता से मदद मांग रही है, लेकिन पिता पर उसकी चीखों का कोई असर नहीं पड़ रहा है। वो उसे खिड़की से नीचे झुला रहा है और बार-बार चुप रहने की हिदायत भी दे रहा है।
कमरे में पेशाब करने पर दी सजा
बाप को वीडियो में कहते हुए सुना जा रहा है -‘तुमने बाथरूम में पेशाब क्यों नहीं की? तुम टॉयलेट जाने के बजाय अपने कमरे में ये करना चाहती हो?’ बच्ची चिल्लाती रहती है और इस बात का जवाब भी नहीं दे पाती। फिर वो उसे आधा लटकाता है। पड़ोसियों ने उसे ऐसा करने के लिए मना भी किया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। ये ड्रामा 3 मिनट तक चला। लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्ची को सपोर्ट किया है जबकि उसके बाप को खरी-खोटी सुनाई है। किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि सिर्फ कमरे में पेशाब करने के लिए इतनी छोटी बच्ची को इतनी खौफनाक सजा दी जा सकती है।