Sirfere Aashiq Ko Ek Sal Ki Jail : सिरफिरों की प्रकृति और प्रवृति का कोई ठिकाना नहीं। वह कब और कहां कौन सा व्यवहार कर बैठे, कहा नहीं जा सकता। मुंबई में हाल ही में एक वाकया सामने आया है, जो घटना की नई प्रकृति को लेकर चर्चा में है। दरअसल 32 वर्ष के एक सिरफिरे ने 16 साल की एक लड़की को न सिर्फ राह चलते रोक ले लिया, बल्कि उसके होठों पर 100 रुपए का नोट फेरते हुए कहा, इतना भाव क्यों खा रही हो। मैं तुझे लाइक करता हूं। बहरहाल कोर्ट ने ऐसा करने वाले शख्स को एक वर्ष के लिए जेल भेज दिया है।
मां को दी जानकारी तो पड़ोसी ने दी कोर्ट में गवाही
दरअसल, यह घटना 13 जुलाई 2017 की है। रात करीब आठ बजे लड़की अपनी पड़ोसी के साथ बाजार गई थी कि युवक ने उसका पीछा करते हुए ऐसी हरकत की। लड़की जब घर पहुंची तो अपनी मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां-बेटी थाने पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई। फिर मामला कोर्ट पहुंचा और मुंबई स्थित पॉक्सो एक्ट अदालत ने नाबालिग का शील भंग करने का प्रयास और उत्पीड़न का दोषी मानते हुए उसे एक साल की जेल की सजा सुनाई। इस मामले में उसकी पड़ोसी की गवाही ने आरोपी को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लड़की और उसकी मां को दी थी चाकू मारने की धमकी
लड़की ने पुलिस और कोर्ट को यह भी बताया था कि कॉलेज जाते और आते समय वह युवक न सिर्फ उसका पीछा करता था, बल्कि उसे देखकर सीटीयां बजाता था और कमेंट भी पास करता था। यहां तक कि उसने उसकी बात न मानने पर न सिर्फ उसे बल्कि उसकी मां को चाकू मार देने की धमकी भी दी थी। इस मामले में सजा सुनाते हुए विशेष न्यायाधीश ऐसी जाधव ने कहा की यह अदालत का कर्तव्य है कि वह अपराध की गंभीरता और सजा की मांग को देखते हुए उचित सजा दे। क्योंकि युवक की मां कैंसर पीड़ित है और वह युवक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य है। ऐसे में अदालत ने सोच समझकर यह फैसला सुनाया है।