Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नाम ‘माता’ और काम सेक्स रैकेट चलाना, अब जेल की हवा खाओ, 20 सालों से यह महिला…

नाम ‘माता’ और काम सेक्स रैकेट चलाना, अब जेल की हवा खाओ, 20 सालों से यह महिला…

Share this:

Himachal Pradesh Update New, Hamirpur, Woman Conduct Sex Racket For 20 Years, Arrested : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन में सेक्स रैकेट का एक बड़ा मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कांगड़ा जिला के भड़ोली निवासी सरला देवी उर्फ माता नाम की महिला यहां सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस का कहना है कि पिछले 20 सालों से यह महिला जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़ी है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान पंजाब की तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है। दलाल सरला देवी उर्फ माता पिछले कुछ समय से हमीरपुर पुलिस के निशाने पर थी।

पकड़ने के लिए बनी विशेष टीम

महिला को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। प्लान के तहत गोपनीय तरीके से महिला दलाल से जुड़े लोगों से संपर्क साधा। फिर क्लाइंट बनकर मंगलवार देर रात निजी होटल नादौन में पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने महिला और होटल के मालिक को अरेस्ट किया। 

कस्टमर बनकर महिला के पास गए 2 जवान

जानकारी के मुताबिक, विशेष टीम के दो पुलिस जवान कस्टमर बनकर महिला के पास पहुंचे महिला ने दोनों पुलिसकर्मियों को लड़कियों के फोटो दिखाएं। इसके बाद महिला को पैसे दिए गए, तब उसने होटल के अंदर एक कमरे में जाने के लिए कहा। वहां पर पहले से ही लड़कियां मौजूद थीं।  

पुलिस को मामले में इनपुट मिलने के बाद इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया की अगुवाई में टीम गठित की गई थी। इस टीम में एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल लखन, ललित, राजेश, आशीष और कुलदीप शामिल थे।

होटल का मालिक भी गिरफ्तार

इस टीम ने जाल बिछाकर दलाल महिला आरोपी और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला पिछले 20 साल से सेक्स रैकेट चला रही थी। वह पंजाब से लड़कियां हिमाचल प्रदेश ला रही थी। 

वहीं, एसपी आकृति शर्मा ने कहा कि एक महिला और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में इनपुट मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था।  मंगलवार रात होटल में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Share this: