Mumbai news, Maharashtra news, national news, The cook gave electric shocks to the mistress : मायानगरी मुंबई में आये दिन कोई न कोई ऐसी घटना होती रहती हो, जो लोगों को चौंकाती है। यहां एक रसोइया की बात सामने आयी है। वह अपनी मालकिन से नाराज था। वजह थी मालकिन की डांट। उसने मालकिन को बिजली का झटका दिया। जब वह सो रही थीं, रसोइया तार लेकर खड़ा था। जैसे ही उनकी नींद खुली, रसोइये ने उसे बिजली के झटके दिये। पीड़ित महिला स्कूल टीचर हैं। फिलहाल, आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक भुक्तभोगी महिला मुंबई में एक स्कूल टीचर हैं। उनका नाम बेथशेबा मॉरिस सेठ है। जबकि, 25 साल के रसोइये का नाम राजकुमार सिंह बताया गया है। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। वह रविवार को हुई घटना के बाद से फरार था।
अंधेरी के हाई राइज बिल्डिंग की घटना
यह घटना रविवार दोपहर अंधेरी में एक हाई राइज बिल्डिंग में हुई। दरअसल, राजकुमार सिंह ने दो साल से फ्लैट में रसोइया के रूप में काम करता था। उसके पास घर की चाबी थी। उसी चाबी का इस्तेमाल कर वह घर में घुसा था। पीड़िता बेथशेबा मॉरिस सेठ ने बताया कि वह झपकी से उठी, तो उसने सिंह को एक बिजली का तार पकड़े हुए देखा। वह उसके ऊपर एक सॉकेट में लगा हुआ था। सेठ ने आगे बताया, “उसने मेरे दाहिने हाथ में तार दे दिया और मुझे बिजली के झटके दिये। इसके बाद उसने मुझसे पूछा, “अब कैसा लग रहा है?”
गला घोंटने की कोशिश की
पीड़िता ने यह भी कहा कि आरोपी सिंह ने उसका गला घोंटने की कोशिश की। हाथापाई के दौरान उसका सिर फर्श पर टकरा गया। उसका 11 साल का बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। वह पीड़िता की चीखें सुन दौड़ कर अंदर आया, लेकिन पीड़िता ने उसे अपने कमरे में छिपने के लिए कहा। पीड़िता को डर था कि सिंह उस पर भी हमला कर देगा। सेठ की शिकायत के अनुसार, इसके बाद सिंह ने तब अपना हमला रोक दिया और माफी मांग कर कहा, “मैंने यह क्या किया, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।” पीड़िता ने जब माफी “स्वीकार” कर ली तो वह वहां से चला गया। फिलहाल, अंबोली पुलिस ने राजकुमार सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।