UP Update News, Prayagraj, Dulhan Made Reel Bonnet Of Car, Police Sent Challan : एक नई नवेली दुल्हनिया रील बनाने के लिए चलती कार के बोनट पर बैठ गई। वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ घंटों के बाद यह वीडियो वायरल हो गया। यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर दुल्हन पर 16,500 रुपये का जुर्माना लगा दिया। यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आई है।
सिविल लाइंस इलाके में शूट किया गया वीडियो
वीडियो सिविल लाइंस इलाके में शूट किया गया। इसके वायरल होने पर पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह के ध्यान में आया। मामले की जांच में सामने आया है कि अल्लापुर क्षेत्र की वर्णिका नाम की युवती ने कुछ दिन पहले दुल्हन के वेश में एसयूवी के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाया था और फोटो खिंचाई थी।
कुछ महीना पहले बिना हेलमेट पहने दुल्हन के लिबास में चलाया था स्कूटर
जांच में यह भी पता चला है कि वर्णिका ने कुछ महीने पहले बिना हेलमेट पहने दुल्हन के लिबास में स्कूटर चलाया था। चलती एसयूवी के बोनट पर बैठने का जहां 15 हजार रुपये का चालान काटा गया है, वहीं बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाने पर 1500 रुपये का चालान काटा गया है। सब-इंस्पेक्टर अमित सिंह ने कहा कि कार पर वीडियो 16 मई को ऑल सेंट्स कैथ्रेडल के पास शूट किया गया था, जबकि स्कूटर पर वीडियो लगभग दो महीने पहले चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास बनाया गया था।