Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Notice: इस तरह पुलिस के लपेटे में आ गईं यूपी में का बाद गाना गाने वाली कलाकार नेहा सिंह राठौर, जानिए अब आगे क्या हो सकता है…

Notice: इस तरह पुलिस के लपेटे में आ गईं यूपी में का बाद गाना गाने वाली कलाकार नेहा सिंह राठौर, जानिए अब आगे क्या हो सकता है…

Share this:

UP News Update, Police Notice, Neha Singh Rathore : भोजपुरी की बेहद चर्चित लोक कलाकार  नेहा सिंह राठौर यूपी पुलिस के लपेटे में आ गई हैं। पुलिस ने उन्हें मंगलवार की शाम को नोटिस दिया है। नोटिस में सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं। पुलिस ने नोटिस दिया है जिसका वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर भी किया है। इस वीडियो में उनके पति भी साथ दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के वक्त ‘यूपी में का बा’ (UP Mein Ka Ba) गाना काफी सुर्खियों में रहा था।

दरअसल यह मामला गाना से जुड़ा हुआ है. नेहा सिंह अपने गानों को यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर करती हैं। उनके गानों में तंज कसा होता है. कभी रोजगार के लिए गा चुकी हैं तो कभी कई और अन्य मुद्दों पर उन्होंने गीत गाए हैं. लोगों को उनके गीत खूब पसंद आते हैं। हाल ही में एक गाना उनका आया है जो ‘यूपी में का बा सीजन 2’ है। इसी गाने से मामला जुड़ा है. नोटिस में लिखा गया है कि उनके गीत ने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है।

पूछे गए सात सवाल

1- क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.

2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं।

3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं। 

4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं।

5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं।

6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।

7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।

Share this: