Bengaluru news : इन दिनों खाना-पीना से लेकर जरूरत की प्रायः हर वस्तुओं को ऑनलाइन खरीदने का ट्रेंड निकल चला है। कई बार यह फायदे का सौदा भी हो जाता है। अपेक्षाकृत कम लागत पर आपको गुणवत्ता युक्त चीजें मिल जाया करतीं हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, जब आर्डर पर आई सामग्री की पैकेट आप खोलते हैं तो कुछ ऐसा निकल आता है, जो आपके होश उड़ा देता है। पिछले दिनों मुम्बई में आर्डर के आइसक्रीम में कटी उंगली मिल गई थी तो नोएडा में कनखजूरा और इस बार बेंगलुरु में निकल आया जहरीला कोबरा। आइये और जानें—
पैकेजिंग टेप में फंसा था सांप, जिससे बची जान
बेंगलुरू के रहने वाले एक कपल ने एक नामी ऑनलाइन कंपनी से एक एक्स बॉक्स कंट्रोलर मंगाया, लेकिन उस पैकेट के अंदर सांप मिला। गनीमत रही कि यह जहरीला सांप पैकेजिंग टेप में फंसा हुआ था, जिससे वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सका। कपल ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।
कस्टमर केयर से संपर्क साधा तो दो घंटे तक स्थिति से खुद जूझने की नसीहत मिली
कब कपल ने कंपनी ने कस्टमर सर्विस केयर से संपर्क साधा तो उसने दो घंटे तक स्थिति से खुद निपटने को कहा। फलतः कपल को आधी रात में अकेले ही स्थिति को संभालने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, कम्पनी ने जहां पूरा पैसा वापस कर दिया, वहीं इस घटना के लिए खेद भी प्रकट किया।