Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Palamu: सर्प दंश से पीड़ित पिता के साथ-साथ कोबरा को भी अस्पताल ले आया बेटा, इसके बाद…

Palamu: सर्प दंश से पीड़ित पिता के साथ-साथ कोबरा को भी अस्पताल ले आया बेटा, इसके बाद…

Share this:

Jharkhand News, Palamu news, daltonganj news, Jharkhand update : यह बात सुनने में आपको आश्चर्य भले ही लगे, लेकिन है सच। शनिवार की देर शाम झारखंड के पलामू स्थित रेहला प्रखंड अंतर्गत गोदरमाना गांव में 65 वर्षीय राजा मुसहर को एक कोबरा ने डस लिया। इससे गुस्साए उसके बेटे ने कोबरे को ही पकड़ लिया और बोरे में डालकर पिता के साथ-साथ उसे भी अस्पताल ले आया। इसके बाद क्या हुआ बताते हैं…

डॉक्टर ने पूछा- किस सांप ने काटा तो खोल दी बोरी

युवक सर्पदंश से पीड़ित अपने पिता को लेकर पलामू स्थित अस्पताल पहुंचा। वह जैसे ही इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा, डॉक्टरों ने उसके पिता की  चिकित्सा शुरू कर दी। इस बीच एक डॉक्टर ने इलाज की सुलभता के लिए यह पूछा कि राजा को किस तरह के सामने डसा है, यह सुनते ही युवक ने बिना देर किए बोरी खोल दी। इससे पहले की कोबरा बोरी से बाहर निकल आता, फन देखकर ही डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के रोंगटे खड़े हो आये। उसे तत्काल इमरजेंसी से बाहर जाने को कहा गया। इसके बाद अस्पताल पहुंचे वनकर्मियों ने उससे सांप लेते हुए उसे जंगल में छोड़ आया।

सांप पकड़ने का मास्टर है राजा, क्या हुआ उसका…

राजा मुसहर को सांप पकड़ने का एक्सपर्ट माना जाता है। उसने पहले दर्जनों सांपों को पकड़ा है। यही कारण था कि गांव के ही एक घर में घुसे इस कोबरा को पकड़ने के लिए उसे बुलाया गया था, परंतु उसने जैसे ही कोबरा को पकड़ना चाहा, उसने उसकी उंगली में डस लिया। इसके बाद घरवालों ने पहले उसकी जड़ी- बूटी से चिकित्सा कराई, परंतु जब स्थिति बिगड़ने लगी तो भागकर अस्पताल पहुंचा। बहरहाल, उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Share this: