Ganjam, Odisha news : जंगल के आसपास के क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक, सड़कों पर आवारा कुत्तों का खौफ, शहरों में चोरों- डकैतों के डर जैसे वाकया से से हम सभी वाकिफ हैं, परंतु अगर यही डर पालतू बिल्लियों से हो तो आप क्या कहेंगे? जी हां, कुछ ऐसा ही वाकया इन दिनों ओडिशा के गंजाम जिले के छत्रपुर स्थित संकरमाथा स्ट्रीट में देखने को मिल रही है। दरअसल, इस मोहल्ले में रहने वाले बसंत विश्वास राय ने अपने घर में करीब 30 पालतू बिल्लियां पाल रखी हैं, जिससे मोहल्लेवासी आतंकित है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि यह बिल्लियां मोहल्ले में पूरी आजादी के साथ घूमती रहती हैं और जहां- तहां मल त्याग कर देती हैं जिससे दुर्गंध फैल रहा है।
मेहमान तक आना पसंद नहीं करते, शिकायत करो तो दुर्व्यवहार पर हो जाते आमादा
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इन बिल्लियों की वजह से अब मेहमान तक उनके घर में आना पसंद नहीं कर रहे हैं। बिल्लियों फैलाई जा रही गंदगी से प्लेग जैसी बीमारी फैलने की भी आशंका बनी है। अगर इसकी शिकायत बसंत विश्वास से करो तो वे उल्टे दुर्व्यवहार कर बैठते हैं।
गंजाम के एसपी को भेजा त्राहिमाम संदेश
बहरहाल, संबंधित मोहल्ले के निवासियों ने इसकी शिकायत गंजाम के एसपी से की है और उन्हें उस त्रासदी से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है। इधर, स्ट्रीट के निवासियों की शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने एएसआई स्तर के एक पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा है। दूसरी ओर उन्होंने बिल्ली के मालिक को उन्हें संभालने की चेतावनी दी है। कहा है कि वे उसे अपने घर में ही सम्भालें, उससे किसी अन्य को किसी भी कीमत पर परेशानी नहीं होनी चाहिए।