Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Peacock pregnancy : राज नहीं रही अब जंगल की बात, पहले पास आती है, फिर निहारती है, इसके बाद…

Peacock pregnancy : राज नहीं रही अब जंगल की बात, पहले पास आती है, फिर निहारती है, इसके बाद…

Share this:

Forest life : संचार क्रांति के इस युग में बात का बतंगड़ बनने में देर नहीं लगती। यह कई मामलों में धारणाएं बनाता है तो तोड़ता भी है। कुछ ऐसी ही बातें मारेनी की प्रेग्नेंसी को लेकर है। बात तो यहां तक की उड़ी कि मोर कभी संबंध नहीं बनाते। कुछ लोगों ने तो यहां तक भ्रम फैला दी कि जब मोर रोता है तो उसके आंसू गिरते हैं, मोरनी उन आंसुओं को पीती है और इससे उसे संतान होती है। हालांकि, ये बातें बहुत समय तक टिक नहीं सकीं? कुछ लोगों ने मोर की मेटिंग का वीडियो (Video) बनाकर उसे वायरल कर दिया, फिर जंगल की बात राज नहीं रही। भले ही अधिकतर लोगों ने जंगल में मोर को नाचते नहीं देखा हो, परंतु मोरनी की प्रेग्नेंसी को लेकर कही जाने वाली बात बेबुनियाद साबित हुईं। सच तो यह है कि विज्ञानियों ने भी इन बातों पर कभी भरोसा नहीं जताया था।

क्लोकल किस

पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार कुछ पक्षी खास तरह का ‘किस’ कर संबंध बनाते हैं, इस प्रकिया को क्लोकल किस कहा जाता है। कई वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों ने मोर-मोरनी की मेटिंग की तस्वीरें उतारने के साथ वीडियो भी बनाए हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि मोर के प्रजनन का तरीका अन्य पक्षियों की तरह ही होता है। मोर समेत कई पक्षी जब संबंध बनाते हैं तब नर पक्षी मादा की पीठ पर सवार होता है, इसी दौरान नर अपना स्पर्म मादा के शरीर में स्थानांतरित कर देता है। मोर भी ऐसा ही करता है, जिससे मोरनी प्रेग्नेंट हो जाती है।

चंद सेकंड का है खेल

विशेषज्ञों के अनुसार जब मोर और मोरनी एक दूसरे के करीब आते हैं तो मोर नाचने लगता है। मोरनी उसे निहारती है और आकर्षित होने पर ही उसके पास आती है। इसके बाद अधिकतम 12 सेकेंड की क्लोकल किस की प्रक्रिया चलती है। इसी बीच मोर-मोरनी के बीच संबंध बनते हैं और…, आप समझ ही गए होंगे।

Share this: