National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, UP news, Maharajganj news, Uttar Pradesh news, AC attack : बात उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की है। पुलिस ने युवती पर तेजाब से हमले के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ के क्रम में गिरफ्तार किया। 18 नवम्बर को अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक मुठभेड़ के क्रम में पुलिस ने दो लोगों को दबोचा। यह मुठभेड़ शुक्रवार-शनिवार की देर रात लगभग एक से डेढ़ बजे हुई। पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी अनिल वर्मा गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि दूसरा आरोपी राम बचन भी घटनास्थल से भागने के दौरान घायल हुआ। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों ने अपने साथियों के साथ चार-पांच दिन पहले इस घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी।
आरोपी-युवती की पहले से थी जान-पहचान
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तेजाब हमले में घायल युवती और मुख्य आरोपी पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को जानते थे। पीड़िता की शादी तीन महीने पहले 11 दिसम्बर की तारीख को तय हुई थी, इसलिए मुख्य आरोपी इस बात को लेकर व्यथित था। तेजाब हमले में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गयी है, जिस पर तेजाब के निशान हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात धरौली गांव में जब युवती अपनी मां के साथ बाजार से वापस घर लौट रही थी, तभी आरोपी एक स्कूटी से उनके पास पहुंचा और युवती पर तेजाब फेंक कर भाग गया। इस हमले में युवती का चेहरा और शरीर पांच-सात प्रतिशत तक झुलस गया। घायल पीड़िता का गोरखपुर बीआरडी मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है। युवती पांच से सात प्रतिशत तक झुलस गयी है और उसकी हालत स्थिर है। वहीं, पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने शुक्रवार को कहा था कि युवती के परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते, लेकिन पुलिस शिकायत दर्ज करके आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।