Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Queer Wedding : 75 साल का दूल्हा और 65 की दुल्हन, सालों से लिव इन में…

Queer Wedding : 75 साल का दूल्हा और 65 की दुल्हन, सालों से लिव इन में…

Share this:

Amazing Marriage : शायद ही कभी आपने ऐसी शादी के बारे में सुना होगा। मध्य प्रदेश के सतना की है यह अजब प्यार की गजब कहानी। एक बुजुर्ग जोड़े ने प्यार की कहानी को हकीकत में बदलकर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई हैं। उम्र की बात करें तो प्यार के इस बंधन में बंधने वाले दूल्हा 75 साल का है, तो दुल्हन की उम्र 65 साल की है। दोनों कई सालों से लिव इन में रह रहे थे और एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों एक दूसरे का काफी ख्याल रखते थे, जिसे देखकर लोगों ने दोनों की सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करा दी। दादा-दादी की उम्र में जोड़े की शादी को लोग अनोखे प्यार की जीत बता रहे थे।

दूल्हा जन्म से दिव्यांग

सतना की रामनगर जनपद में गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था । इस सम्मेलन में 75 साल के दूल्हे भगवानदीन और 65 साल की मोहनिया ने जब सात फेरे लिए तो पूरे रामनगर के लोग खुश नजर आए। रामनगर की देवरी पंचायत के रहने वाले भगवानदीन जन्म से दिव्यांग हैं। उनका पहले भी विवाह हुआ था, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं हुई थी और 11 साल पहले उनकी पत्नी की मौत भी हो गई थी। 65 साल की मोहनिया ने शादी ही नहीं की थी।

भगवानदीन को ग्रामीणों ने गोद में उठाकर अग्नि के फेरे लगवाए

भगवानदीन पत्नी के निधन के बाद अकेले हो गए थे और मोहनिया को वे भा गए थे। मोहनिया उनके साथ उनके घर में ही पिछले 10 साल से साथ रह रही थीं। दोनों के प्यार और लिव इन में रहने की खबर गांववालों को भी थी। गांव वालों को जब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन होने का पता चला तो उन्होंने भगवानदीन और मोहनिया को कहा कि वे शादी कर लें। दोनों राजी हो गए तो गांववाले दोनों को लेकर शादी समारोह स्थल पहुंचे जहां दोनों की शादी कराई गई। दिव्यांग भगवानदीन को ग्रामीणों ने गोद में उठाकर अग्नि के फेरे लगवाए और दोनों की शादी संपन्न हुई।

Share this: