Property controversy (संपत्ति विवाद) एक परिवार में वह सब कुछ करा देता है, जो सामान्यतः नहीं होना चाहिए। परिवार में लड़ाई-झगड़ा से लेकर सारे रिश्तो का टूट जाना संपत्ति के लिए बार-बार सुनने को मिलता है, लेकिन ऐसी घटना जिसमें धन के लिए देवरानी-जेठानीएं मारपीट और झोंटाझोटी की नौबत आ जाती है और ऐसा करते हुए वे नाली में गिर जाती हैं, कम ही देखने सुनने को मिला होगा। राजस्थान में अजमेर के ब्यावर में ऐसी घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। परिवार की चार महिलाएं भी आपस में एक-दूसरे से भिड़ गईं। लड़ते-लड़ते यह ये महिलांए एक नाले में जा गिरीं, लेकिन इनके बीच की मारपीट खत्म नहीं हुई। कीचड़ में भी महिलाएं एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करती रहीं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामाला शांत कराया। जानकारी के अनुसार नायरा पेट्रोल पंप के मालिक नरेंद्र कुमार आर्य और उनके परिवार की एक विधवा महिला संगीता कुमावत के बीच संपति विवाद चल रहा है। इसे लेकर परिवार के लोग आपस में भिड़ गए।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्यावर के नायरा पेट्रोल पंप पर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस विवाद में दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल हो गईं। इस दौरान वह मारपीट करते हुए पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे एक नाले में गिर गईं और वहां भी एक दूसरे के साथ मारपीट करती रहीं। इस दौरान एक पक्ष का युवक भी नाले में कूद गया और दूसरे पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति नाले के किनारे खड़े होकर उस युवक को लातें मारने लगा। काफी देर चले तमाशे के बाद लोगों ने सभी को अलग किया और नाले से महिलाओं को बाहर निकाला। उधर, विवाद की सूचना पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई। जहां दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।