Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Reality : 32 लाख रुपये में बिका यह 16 साल पुराना आईफोन, आप भी जानिए…

Reality : 32 लाख रुपये में बिका यह 16 साल पुराना आईफोन, आप भी जानिए…

Share this:

Foreign News, Amazing, iPhone 1 Selling, 32 Lakhs Cost : कम्युनिकेशन की दुनिया में आईफोन फर्स्‍ट जेनरेशन, जिसे ‘iphone 1′ भी कहते हैं, ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। साल 2007 में आया था ‘आईफोन 1’। इसकी 61 लाख से ज्‍यादा यूनिट्स बिकी थीं। ये कारवां अब आईफोन 14 (iphone 14) तक पहुंच गया है। 16 साल बाद अगर किसी को आईफोन 1 मिल जाए, तो खबर बनती है। इससे भी दो कदम आगे एक यूट्यूबर के हाथ लगा है सील पैक्‍ड ‘आईफोन 1’। यूट्यूबर का दावा है कि आईफोन को पाने के लिए उसने लगभग 32 लाख रुपये चुकाए हैं।

इंटरनेट कम्युनिकेटर

आईफोन इस्‍तेमाल करने वाले ज्‍यादातर लोगों को तो यह याद भी नहीं होगा कि आईफोन 1 के बॉक्‍स में क्‍या-क्‍या था। जून 2007 में जब ऐपल के को-फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स (Steve Jobs) ने आईफोन को अनवील किया था, तब उन्‍होंने उसे एक iPod, एक फोन और एक इंटरनेट कम्युनिकेटर बताया था। 

MKBHD ने नीलामी में खरीदा 

अब यूट्यूबर MKBHD ने एक नीलामी में आईफोन पर कब्‍जा जमाया है। उनके मुताबिक, आईफोन 1 को हासिल करने के लिए उन्‍हें 40 हजार डॉलर यानी लगभग 32 लाख रुपये चुकाने पड़े। यह सब उन्‍होंने किया आईफोन की अनबॉक्सिंग के लिए। खास यह है कि MKBHD के हाथ एक सील पैक्‍ड आईफोन लगा था, जो कि बेहद दुर्लभ है और उसे अनबॉक्‍स करने से आईफोन की कीमत कम हो गई होगी।

Share this: