Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

है न अचंभा :76 साल की उम्र में ‘सीक्रेट बच्चे’ का बाप बना यह शख्स, 35 साल की सौतेली बेटी…

है न अचंभा :76 साल की उम्र में ‘सीक्रेट बच्चे’ का बाप बना यह शख्स, 35 साल की सौतेली बेटी…

Share this:

World News  : हमारे यहां ‘साठा’ और ‘पाठा’ की कहावत प्रचलित है। अर्थ और संदर्भ समझाने की जरूरत नहीं। बात अब इससे आगे की है। कोई 76 साल की उम्र में भी बच्चे का बाप बन सकता है तो यह है न अचंभा, लेकिन यह सच है और इस विषय का संबंध दुनिया के सबसे बड़े दौलतमंद एलन मस्क (Elon Musk) मस्क के पिता एरॉल मस्क (Errol Musk) से जुड़ा हुआ है। 

उन्होंने स्वीकारा है कि वह अपनी 35 साल की सौतेली बेटी जैना बेजुईडेनहूट (Jana Bezuidenhout) के दूसरे “सीक्रेट बच्चे” (Secret Child) के पिता बने हैं। 

साउथ अफ्रीका में एक इंजीनियर

 ‘द सन’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ” इस धरती पर हम केवल एक ही चीज़ के लिए हैं, और वो है प्रजनन”। एरॉल मस्क दक्षिण अफ्रीका में एक इंजीनियर हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे बच्चे की योजना नहीं थी, लेकिन उसके जन्म के बाद वो जैना  बेजुईडेनहूट  के साथ रह रहे हैं। यह बच्चा साल 2019 में पैदा हुआ था।

अब एलन मस्क सहित 7 बच्चे

 एरॉल मस्क 76 साल के हैं और उनका और जैना का एक पांच 5 साल का बच्चा भी है, जिसका नाम एलियट रश (Elliot Rush) है।  इस बच्चे का जन्म 2017 में हुआ था। टेस्ला (Tesla) के सीईओ (CEO) एलन मस्क को मिला कर अब उनके कुल 7 बच्चे हैं। 

दूसरी बीवी की बेटी

जैना बेजुईडेनहूट एरॉल मस्क की दूसरी बीवी हीदे बेजुईडेनहूट की बेटी हैं, जिनसे उन्होंने एलन मस्क की मां माए हैल्डमैन मस्क (Maye Haldeman Musk) से 1979 में तलाक लेने के बाद शादी की थी। उनके 3 बच्चे हैं। एलन( Elon), किंबल (Kimbal) और टोस्का (Tosca)। एरॉल मस्क और हीदे बेजुईडेनहूट 18 साल तक शादी शुदा रहे और उनके दो बच्चे हुए।  रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क परिवार को सदमा लगा, जब उन्हें पता चला कि जैना बेजुईडेनहूट एरॉल मस्क के बच्चे की मां बनने वाली हैं।  एलन मस्क ने कहा, ” उन्हें ये अभी भी पसंद नहीं है…वो इसे अभी भी बुरा मानते हैं…..क्योंकि वो उनकी बहन है। सौतेली बहन।” यह खुलासा उस रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद हुआ है, जब यह खबर आई थी कि एलन मस्क अपनी कंपनी न्यूरालिंक की बड़ी अधिकारी के जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं।

Share this: