National News Update, New Delhi, For Your Ease, Know Railway Ticket Rules : यूं ही इंडियन रेलवे को देश की लाइफ लाइन नहीं कहा जाता है। यह यात्रियों की सुविधा के लिए वह सब कुछ करता है, जो इसकी छवि को उत्कृष्ट बनाता है। आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन क्या आप रेलवे के कुछ नियमों के बारे में जानते हैं। हर क्लास के यात्रियों की सुविधाओं पर नजर रखना और वैसी व्यवस्था करना, इसके लिए रेलवे अपने नियमों को भी उसके अनुरूप बनाता है। रेलवे के बहुत सारे नियमों से यात्री परिचित नहीं रहते हैं। आज हम इस ओर आपका ध्यान दिलाते हैं।
ट्रेन में सफर करने के महत्वपूर्ण नियम
– रेलवे लंबी दूरी की यात्रा के लिए सुविधाजनक और किफायती मानी जाती है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नियम बनाए हैं। कई लोग इन नियमों के बारे में नहीं जानते हैं।
-कई बार लोगों की ट्रेन छूट जाती है। ऐसे में रेलवे आपको अगले 2 स्टॉप तक जाकर अपनी ट्रेन पकड़ने की सुविधा देता है। उसके बाद आप अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।
– कई बार लोग पहले से अपना टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन किसी कारण प्लानिंग बदल जाती है। ऐसे में नया टिकट नहीं लेना पड़ता है। आप उसी टिकट पर अपना सफर जारी रख सकते हैं। हालांकि ऐसे में आपका कोच बदल सकता है।
टिकट कलेक्टर से करनी होगी बात
अपनी यात्रा जारी रखने के लिए आपको टिकट कलेक्टर से बात करनी होगी। वह अगला टिकट तैयार करेगा और आपको देगा। यदि आपकी ट्रेन छूट जाती है, तो आप दो स्टेशन के बाद बैठ सकते हैं। तब तक टीटी आपकी सीट किसी को नहीं देगा।
ब्रेक लेकर भी आप कर सकते हैं लंबी जर्नी
इस नियम के बारे में कम लोग जानते हैं। अगर आप 500 किमी से ज्यादा की यात्रा कर रहे हैं तो बीच में ब्रेक ले सकते हैं। यदि सफर एक हजार किमी का है, तो आप इसमें दो ब्रेक ले सकते हैं। जब आप यात्रा करते हैं तो चढ़ने और उतरने की डेट को छोड़कर 2 दिनों का ब्रेक ले सकते हैं। यह नियम शताब्दी, जनशताब्दी और राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनों पर लागू नहीं होता है।