Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Sky Value Diamond : …और नीलामी में इस हीरे की बोली लगी 413 करोड़, जानिए इस गुलाबी स्टार…

Sky Value Diamond : …और नीलामी में इस हीरे की बोली लगी 413 करोड़, जानिए इस गुलाबी स्टार…

Share this:

Rarest Of The Rare Diamond, Williamson Pink Star : वास्तव में वैज्ञानिक दृष्टि से हीरा (Diamond) कार्बन का ही एक रूप है। यह कुदरत में दुर्लभ (Rare) है, इसलिए कीमती है। दुनिया में कई किस्म के हीरे पाए जाते हैं। इन्हीं में से एक है गुलाबी हीरा। मजे की बात यह है कि गुलाबी हीरे भी कई तरह के होते हैं। इनमें से एक है विलियमसन पिंक स्टार हीरा। इस तरह का एक हीरा हाल ही में हॉन्ग-कॉन्ग में नीलाम हुआ। यह जिस कीमत पर नीलाम हुआ, आपको हैरान कर सकती है। कीमत हम आपको आगे बताएंगे, पहले जान लीजिए कि जो विलियमसन पिंक स्टार हीरा नीलाम हुआ है, वो 11.15 कैरेट का है। यह जिस कीमत पर बिका, इसकी उतनी कीमत का अनुमान नहीं लगाया गया था।

इस तरह बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

 नीलामी 11 कैरेट के विलियमसन पिंक स्टार हीरे को 4.99 करोड़ डॉलर में खरीदा गया। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 413 करोड़ रुपये के आसपास होती है। गौरतलब है कि इस पिंक स्टार हीरे का प्रति कैरेट रेट दुनिया में सबसे अधिक बन गया है। इससे एक नया विश्व रिकॉर्ड बन गया।

अनुमान 2.1 करोड़ डॉलर का था

 11.5 कैरेट का यह खास विलियमसन पिंक हीरा 39.2 करोड़ हॉन्ग-कॉन्ग डॉलर में बिका। ये राशि अमेरिकी करेंसी में 4.99 करोड़ डॉलर होती है। नीलामी से पहले इसकी कीमत इसकी बिक्री की कीमत से आधी आंकी गई थी। अनुमान था कि यह 2.1 करोड़ डॉलर में बिक सकता है। बता दें कि विलियमसन पिंक स्टार को अपना नाम दो अन्य लेजेंडरी हीरों से मिला है। इनमें 23.60 कैरेट का विलियमसन डायमंड शामिल है, जो 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपनी शादी के गिफ्ट के तौर पर मिला था।

Share this: