Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Strange Organism : यह 500 पैरों वाला जीव कहां से आ गया भाई…

Strange Organism : यह 500 पैरों वाला जीव कहां से आ गया भाई…

Share this:

Strange Organism Seen Beneath A Coffee Shop With 500 Legs : धरती से लेकर पानी तक में न जाने कितने ऐसे अनोखे जीव हैं, जिनके बारे में हमें कुछ नहीं मालूम है। हमने देखा भी नहीं है। दुनिया के जीव वैज्ञानिक ऐसे जीवो को खोजते फिरते हैं और उनके बारे में हमें जानकारी देते हैं। आज हम ऐसे ही एक अनोखे जीव के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। 

कनखजूरा की है नई प्रजाति

बताया जाता है कि बीते दिनों एक बेहद बिजी इलाके में साइंटिस्ट्स के हाथ कनखजूरे की एक नयी प्रजाति लगी। इसका नाम भी उस जगह के आधार पर ही रख दिया गया। लॉस एंजिलिस में एक कॉफ़ी शॉप के नीचे से एक्सपर्ट्स को ये नयी स्पीसीज मिली। इसका नाम लॉस एंजिलिस थ्रेड मिलीपैड है। साउथ कैलिफोर्निया को एक्स्प्लोर कर रहे पर्यावरणविद को स्टारबक्स के नीचे से ये जीव मिला। टीम ने इसका डीएनए सीक्वेंसिंग किया, जिसमें ये कंफर्म हो गया कि ये एक नई प्रजाति है। जीव वैज्ञानिकों को सबसे हैरानी इसके पैरों को देखकर हुआ। इसके 500 पैर हैं। 

पेंसिल की लीड जैसा है पतला

Fox31 की खबर के मुताबिक़, इस कनखजूरे की लंबाई एक पेपरक्लिप जितनी है। इसका लुक ट्रांसपेरेंट है साथ ही टेक्सचर जेली फिश जैसा है, जो जीव साइंटिस्ट्स के हाथ लगा, उसकी लंबाई चार इंच है। एक्सपर्ट्स ने पाया कि ये जीव पूरी तरह से अंधा भी है। सबसे हैरानी इसके पैरों को देखकर हुई। जीव के एक दो नहीं, पूरे पांच सौ पैर हैं।

Share this: