Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Success Speaks : … और वक्त ने इस युवक को एयरपोर्ट के सफाई कर्मी से बना दिया करोड़पति, जानिए कैसे

Success Speaks : … और वक्त ने इस युवक को एयरपोर्ट के सफाई कर्मी से बना दिया करोड़पति, जानिए कैसे

Share this:

Marvellous Success Story : लग्न और जुनून हो तो कामयाबी आपके पास चलकर आएगी ऐसा एक युवक ने कर दिखाया है। आज हम आपको एक ऐसे ही युवक की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने कभी हार नहीं मानी और आज एक सफल व्यक्ति है। उस युवक का नाम आमिर कुतुब है। आमिर कुतुब कभी एयरपोर्ट पर सफाईकर्मी के रूप में काम करता था, लेकिन आज अपनी मेहनत से एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी खड़ी कर दी है और आज करोड़ों रु की कंपनी का मालिक है। जानते हैं इस सफलता की कहानी।

ऑस्ट्रेलिया पहुंचा यूपी से

आमिर कुतुब का जन्म उत्तर प्रदेश (यूपी) के अलीगढ़ के एक सामान्य परिवार मे जन्म हुआ। आमिर कुतुब का जीवन चुनौतियों से भरा था। आमिर ने 12वीं के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया। हालांकि, जब आमिर कुतुब इंजीनियरिंग कर रहे थे। उनका मन इंजीनियरिंग में नहीं था। इस दौरान आमिर ने साल 2011 में छात्र संघ का चुनाव लड़ा। इसके बाद आमिर सचिव चुने गए। इसके बाद आमिर कुतुब दिल्ली में होंडा कंपनी में काम करने लगे। आमिर ने फिर अपनी नौकरी छोड़ फ्रीलांसर के तौर पर वेबसाइट डिजाइन का काम करने लगे। आमिर के कुछ क्लाइंट अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी थे। इसके बाद आमिर ने स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन किया। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया चले गए।

काम किया सफाईकर्मी के रूप में

आमिर कुतुब ने ऑस्ट्रेलिया में भी नौकरी के लिए लगभग 4 महीने में 170 से अधिक जगह पर इंटरव्यू दिए। लेकिन, कहीं भी उनका सेलेक्शन नहीं हुआ। थक हार कर आमिर कुतुब ने सफाईकर्मी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट पर काम किया। आमिर को पैसों की जरूरत थी। इसी वजह से उन्होंने अखबार बांटने का भी काम किया। इसके बाद भी आमिर कुतुब में हार नहीं मानी। आमिर कुतुब को किसी तरह एक गैराज मिल गया, जहां से उन्होंने अपना काम शुरू किया और अपनी एक कंपनी स्थापित की।

इस तरह बन गए करोड़पति

जब आमिर कुतुब के संघर्ष के बारे में जब घर वालों को पता चला, तो फिर घर वाले ने उसको वापस आने के लिए कहा, लेकिन आमिर ने अपने परिवार की बात नहीं मानी और अपने बिजनेस को सफल बनाने की कोशिश में लग गए। काफी मेहनत की। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी कंपनी रजिस्टर करा ली। इसके बाद एक दिन सफर के दौरान आमिर को एक छोटे बिजनेसमैन से मुलाकात हुई। उस बिजनेस मैन ने आमिर कुतुब के काम के बारे में सुनकर कहा कि आप चाहो तो मेरी कंपनी के लिए सिस्टम बना सकते हो लेकिन मैं इसके लिए तुमको कोई भी चार्ज नहीं दूंगा। आमिर ने उस व्यक्ति के लिए एक ऐसा सिस्टम बनाया जिससे उसके हर महीने के 5,000 डॉलर बचने लगे। आमिर के काम से वह व्यक्ति खुश हो गया। जिससे उन्होंने आमिर को पेमेंट को किया ही, इसके साथ ही आमिर के कई क्लाइंट भी बनवाए।

आज आमिर की कंपनी में 100 परमानेंट कर्मचारी

अपनी मेहनत से आमिर ने लाइफ में सफलता को हासिल किया है। आमिर का बिजनेस धीरे धीरे सेट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज आमिर की कंपनी 4 देशों में है। इनका लगभग 10 करोड़ रु का टर्न ओवर है। आज आमिर की कंपनी में 100 परमानेंट कर्मचारी हैं। इसके साथ ही लगभग 300 कॉन्ट्रेक्टर्स काम कर रहे हैं।

Share this: