Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पागलपन की हद, प्रेग्नेंसी में लगी केश खाने की लत, फिर क्या हुआ…, सुनकर रह जाएंगे दंग

पागलपन की हद, प्रेग्नेंसी में लगी केश खाने की लत, फिर क्या हुआ…, सुनकर रह जाएंगे दंग

Share this:

The extent of madness, addiction of eating hair started during pregnancy, what happened next…, you will be stunned to hea, Satna news, MP news : मध्य प्रदेश के सतना जिले ‌से एक ऐसा अपडेट आया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। इसे पागलपन की हद कहना गलत नहीं होगा। यहां एक महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान केश खाने की लत लग गई। उसके घर वालों को इसकी जानकारी तब मिली, जब असहनीय पीड़ा से वह बेजान हो गई। फिर क्या हुआ…, आगे पढ़िए…

ऑपरेशन में निकला ढाई किलो बालों का गुच्छा

यह चौका देने वाली घटना चित्रकूट स्थित जानकी कुण्ड चिकित्सालय की है। महोबा की रहने वाली इस 25 वर्षीय महिला को कुछ दिनों से पेट मे बहुत दर्द था। परिजनों ने बांदा मेडिकल कॉलेज में महिला का इलाज कराया लेकिन उससे भी महिला को पेट की पीड़ा से कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद परेशान होकर परिजनों ने जानकी कुण्ड चिकित्सालय में महिला का ट्रीटमेंट कराया। यहां अल्ट्रासाउंड और सिटिस्केन कर डाक्टरों ने बताया कि महिला के पेट मे बालों का गुच्छा है जिसके कारण महिला को यह असहनीय पीड़ा हो रही है। इसके बाद जब उसकी सर्जरी हुई तो उसके पेट से ढाई किलो वजनी बालों का गुच्छा निकला है।

आदत ऐसी कि जहां भी मिलता बाल उसे चट कर जाती, मेडिकल भाषा में इसे कहते हैं ट्राइको बैज्योर

चिकित्सा के दौरान महिला ने पूछताछ में चिकित्सकों को बताया ‌कि अपनी दूसरी प्रग्नेंसी के दौरान उसे बाल खाने की आदत लगी थी। आदत ऐसी कि उसे आसपास जहां भी बाल दिखते, वह उसे खा जाती थी। हालांकि, डिलीवरी के बाद उसकी यह आदत छूट चुकी थी, परंतु पेट दर्द ने उसका यह राज खोल डाला। चिकित्सकों के अनुसार इस केस में महिलाएं बाल खाती हैं, जिसे मेडिकल भाषा में ट्राइको बैज्योर कहा जाता है। उन्‍होंने बताया कि बाल खाने के कारण महिला के आमाशय के अंदर बालों का आमाशय बन गया था,जिसके कारण महिला को उल्टियां आती थी और वह खाना भी नहीं खा पाती थी। सर्जरी के बाद महिला पूरी तरह से सुरक्षित है।

Share this: