Greed Is Evil, Georgia latest Hindi news : विद्या के मंदिर में नैतिकता को तार-तार कर रख देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां की महिला प्रिंसिपल अपने विद्यालय के ही एक पुरुष शिक्षक के साथ संबंध बनाती रही थी। प्रिंसिपल जहां शिक्षक को प्रमोशन देने के बहाने अपनी बायोलॉजिकल नीड की पूर्ति कर रही थी, वहीं शिक्षक प्रमोशन की लालच में यह सब कर रहा था। आश्चर्य तो यह कि शिक्षक की पत्नी को भी यह सब जानकारी थी, लेकिन पति के प्रमोशन की बात जान वह मौन रही। लेकिन वक्त ने करवट ली और प्रिंसिपल और टीचर के बीच कुछ बातों को लेकर मनमुटाव बढ़ा तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया । प्रिंसिपल ने टीचर पर एक मामले में आरोप क्या मढ़ा, टीचर ने प्रिंसिपल के अनैतिक कारनामों का भंडाफोड़ ही कर दिया। फिर क्या था दोनों स्कूल से बर्खास्त कर दिए गए। प्रिंसिपल का नाम सीमन्स तो टीचर का नाम चार्ल्स है। दोनों जॉर्जिया के हैं।
प्रिंसिपल को था शक, चार्ल्स उसकी ऑफिस की गोपनीय जानकारियां जुटा रहा
प्रिंसिपल को अचानक इस बात का शक हो गया कि चार्ल्स उसके ऑफिस की गोपनीय जानकारियां जुटा रहा है। साथ ही उसने बैंक्स काउंटरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन तक अपनी पहुंच बना ली है, जो गोपनीय थे। इसके बाद उसने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हुआ जिसका अंत दोनों की बर्खास्तगी से हुई।
जांच के दौरान फिजिकल रिलेशन की बात स्वीकारी
मामला जब टीम तक पहुंची तो प्रिंसिपल ने पहले टीचर के साथ सिर्फ दोस्ती की बात कही, लेकिन जैसे ही प्रमाण मिलते गए उसने टीचर के साथ फिजिकल रिलेशन की बात भी स्वीकार ली। इस बीच टीम ने जब टीचर से उसके द्वारा प्रिंसिपल पर लगाये गए आरोप को प्रमाणित करने को कहा तो उसने दोनों के बीच संबंध के बहुत सारे प्रमाण दिए। उसने टीम को प्रिंसिपल के साथ की अपनी इंटीमेट की कई तस्वीरें साझा की। अंततः टीम ने दोनों की बर्खास्तगी का फैसला सुनाया।