Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जिसे युवती समझ पूरी रात घूमता रहा, वह निकली कुछ और, जान कर दंग रह जाएंगे आप…

जिसे युवती समझ पूरी रात घूमता रहा, वह निकली कुछ और, जान कर दंग रह जाएंगे आप…

Share this:

The person whom I thought was a girl and kept roaming around all night, turned out to be something else, you will be surprised to know, Kolkata news, West Bengal news: पिछले दिनों कोलकाता महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके के एक पब में बेहला के युवा मनचले प्रमोटर की पहचान एक खुबसूरत लड़की से हुई। इसके बाद दोनों देर रात कार में सवार होकर शहर घूमने निकल पड़े। कार अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रही थी, तभी दो टैक्सी में सवार कुछ ट्रांसजेंडर ने उनके वाहन को रास्ते में रोक लिया और प्रमोटर के गले से 30 ग्राम सोने की चैन लूटकर फरार हो गए। इस बीच जब प्रमोटर ने अपने साथ मौजूद खूबसूरत लड़की को खोजा तो उसे भी गायब पाया। आखिर कौन थी वह खूबसूरत लड़की…

पिंकी थी वह खूबसूरत बला, यहां हर दिन मौज मस्ती करने पहुंचती हैं लड़कियां

घटना न्यू अलीपुर थानांतर्गत टालीगंज सर्कुलर रोड स्थित हिंदुस्थान स्वीट्स के निकट की है। इस मामले में पुलिस ने पिंकी नामक एक ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे उत्तर 24 परगना के पानीहाटी से पकड़ा है। उसके पास से लूटे गए सोने की चेन बरामद कर लिए गया है। पुलिस के अनुसार पिंकी को ही खूबसूरत लड़की समझकर प्रमोटर ने रात भर उसके साथ घूमने की इच्छा जाहिर की थी। 

दरअसल, संबंधित इलाके में स्थित विभिन्न पब में रोजाना रात को खूबसूरत लड़कियां पार्टी करने आती हैं। यहां उनकी मुलाकात कई युवकों से होती है।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला छिनतई करने वाले ट्रांसजेंडर गिरोह का राज

गत बुधवार की शाम बेहला इलाके में रहने वाला अभिषेक पार्टी करने के लिए शेक्सपीयर सारणी के पब में गया था। वहां उसकी दोस्ती एक खूबसूरत लड़की से हुई। लड़की की खूबसूरती पर फिदा होकर उसने उसके साथ रात भर घूमने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद रात दो बजे वे लोग कर में सवार होकर घूमने निकले कि उपरोक्त घटना घटी, जिसकी शिकायत उसने न्यू अलीपुर थाने में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने जांच शुरू की। जब संबंधित इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और जांच आगे बढी तो छिनतई करने वाले ट्रांसजेंडर गिरोह का राज खुला।

Share this: