This marriage is in the news: Amethi village is in Gujarat, here a 60 year old bride married a 75 year old groom…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Gujarat news, Ahmedabad news, Gujarat state Amethi village : पूरे देश में लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी लोकसभा क्षेत्र की बहुत चर्चा बराबर होती रहती है। स्मृति ईरानी द्वारा राहुल गांधी की हार के बाद इसकी चर्चा और तेज हो गई थी। भले आज मुकाबला बहुत चर्चा का विषय न रहा, फिर भी अमेठी तो याद की ही जाती है। हम आपको दूसरी अमेठी की बात बताने जा रहे हैं। गुजरात के महिसागर जिले में एक अमेठी नाम का गांव भी है। आजकल यहां की एक शादी की खूब चर्चा हो रही है। महिसागर जिले के खानपुर तालुका स्थित अमेठी गांव के 75 साल के सायबा भाई डामोर की 60 साल की कंकु बेन परमार से शादी हुई है। खेती का काम कर अपना गुजर करने वाले साइबा भाई डामोर की शादी उनकी बेटी ने सामाजिक रीति-रिवाज से करवाई है।
दूल्हा की पत्नी और दुल्हन के पति की हो चुकी है मौत
अमेठी गांव में रहने वाले 75 साल के साइबा भाई डामोर की शादी गांव में रहने वाली 60 साल की कंकु बेन से करवाई गई है। साइबा भाई डामोर की पहली पत्नी का साल 2020 में निधन हो चुका था। 60 साल की कंकु बेन के पति का भी निधन हो चुका है। बताया जाता है कि साइबा भाई डामोर और कंकु बेन दोनों पहले से ही एक दूसरे को जानते थे और ये उनकी दूसरी शादी है।
साहिब की एक ही बेटी, जिसने कराई उनकी शादी
साइबा भाई की एक मात्र बेटी थी, जिसकी शादी हो चुकी थी। ऐसे में बुढ़ापे में पिता की सेवा करने के लिए परिवार में कोई नहीं था। इस वजह से साइबा भाई की बेटी और दामाद ने खुद अपने पिता की दूसरी शादी करवाई। साइबा भाई डामोर अपनी दूसरी शादी में इतने खुश दिखे कि वो डीजे की धुन पर खूब नाचे। दो बुजुर्गों की शादी में पूरा गांव शामिल हुआ। शादी में गांव की महिलाओं सहित हर उम्र के लोग नाचते दिखे।