Tiger Afraid of Bull : कमजोर के अंदर भी अगर ताकत जग गई तो वह धुरंधरों को परास्त कर देता है। आखिर बाघ (Tiger) के आगे बैल (Bull) की ताकत क्या हो सकती है। बाघ ने बैल को अपना शिकार बनाना चाहा, लेकिन बैल के भीतर ताकत जगी और जब वह जोश में आकर आक्रामक (Offensive) हुआ तो भाग खड़ा हुआ बाघ। आजकल सोशल मीडिया (Social media) पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कमेंट भी कर रहे हैं। बेशक टाइगर खतरनाक और खूंखार होते हैं, जिनसे इंसान तो दूर जंगली जानवर भी दूरी बनाना बेहतर समझते हैं। अगर टाइगर किसी जानवर का शिकार करने जा रहा हो और इस बीच शिकार खुद शिकारी पर भारी पड़ जाए तो नजारा देखने लायक होगा ही। वायरल वीडियो में बैल का रूप यही साबित करता है।
एक IFS अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है यह वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बैल का शिकार करने के लिए टाइगर (Lion On Rooftop Video) लपकने को होता है, तभी बैल सामने से कुछ ऐसा कर देता है कि टाइगर कुछ समझ ही नहीं पाता और अगले ही पल वह वहां से कट लेने में ही भलाई समझता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने आधिकारिक अकाउंट @susantananda3 से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘असंभव जगहों पर साहस रहता है। बैल ने टाइगर को डराकर भगा दिया।’ इस वीडियो को अब तक 18 हज़ार से जायादा बार देखा जा चुका है। वहीं हजार लोगों द्वारा इस वीडियो को लाइक किया गया है. वीडियो को देख यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं।