Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Unparalleled Talent  : इस नन्हे उस्ताद ने तो कर दिया कमाल, 1 मिनट 35 सेकेंड में हनुमान चालीसा का पाठ…

Unparalleled Talent  : इस नन्हे उस्ताद ने तो कर दिया कमाल, 1 मिनट 35 सेकेंड में हनुमान चालीसा का पाठ…

Share this:

Punjab News Update, Bhatinda, 5 Years Boy Read Hanuman chalisa In Very Short Time : कभी- कभार ईश्वरीय शक्ति के रूप में भी प्रतिभा प्रकट हो जाती है। छोटी उम्र में प्रतिभा के कमाल दिखाने वाले हम कई उदाहरणों के बारे में सुने होंगे। मगर, यह उदाहरण औरों से अलग है। हाल में सुनने को मिला है और सोशल मीडिया से यह जानकारी मिली है कि पंजाब के बठिंडा जिले के रहने वाले पांच साल के नन्हे गीतांश ने कुछ ऐसा कर दिखाया हर कोई बस हैरत भरी निगाहों से उसे देख रहा है। इस नन्हे बालक ने महज 1 मिनट 35 सेकेंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर हर किसी को हैरान कर दिया है। यही नहीं, इस बच्चे ने इतने कम वक्त में पाठ कर एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है।

इसके पहले झारखंड के बच्चे के नाम था रिकॉर्ड

गीतांश की इस काबलियत का लोहा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी माना। खास बात यह है कि इस बच्चे ने अपने ही पहले के रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाया है। गीतांश से पहले ये रिकॉर्ड झारखंड के एक बच्चे के नाम पर था। हजारीबाग के रहने वाले पांच साल के युवराज नामक लड़के ने हनुमान चालीसा का पाठ 1 मिनट 55 सेकेंड में किया था। हालांकि गीतांश ने इस रिकॉर्ड को 1 मिनट 54 सेकेंड में पाठ कर तभी तोड़ दिया था। अब एक बार फिर गीतांश ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है।

Share this: