Viral photo News : अगर आप कार में बैठे हैं तो यह मत भूलिए कि सड़क पर चलने वाले लोगों के प्रति भी आपकी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपकी थू-थू भी हो सकती है। आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रिया से ऐसी ही जानकारी मिलती है। एक तेज रफ्तार कार की वजह से स्कूल जा रही बच्ची पर कीचड़ गिर जाता है। उसका चेहरा कीचड़ से भर जाता है। बच्ची को कुछ भी समझ नहीं आता कि वह क्या करे। इसी दौरान स्कूल ड्रेस पहनी बच्ची की उस स्थिति को कैमरे में कैद कर लिया गया। IAS अधिकारी अवनीश शरण ने वह फोटो ट्वीटर पर शेयर की है, जो कि वायरल हो रही है।
IAS अधिकारी ने लिखा यह कैप्शन
IAS अधिकारी ने पिक्चर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है-बच्चे स्कूल जा रहे हैं। ऐसे में गाड़ी थोड़ी धीमी कर दीजिए। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह से कमेंट कर रहे हैं। अभी तक इस पोस्ट को 32 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। अधिकतर यूजर्स आईएएस अफसर की बात से सहमत दिखाई पड़ रहे हैं। कई यूजर्स कार ड्राइवर की हरकत पर नाराज भी हैं और कुछ अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हमें इन सभी चीजों पर ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा- बहुत ही दुखद है। मुझे स्कूल के दिनों की याद आ गई।