Viral Video: Neither airport nor runway, airplane stuck under flyover, Bihar news, motihari news : बात पिछले महीने के शुक्रवार (29 दिसंबर) की है। बिहार के मोतिहारी जिले में ओवरब्रिज के नीचे एक हवाई जहाज की पूरी बॉडी फंस गई। जैसे ही बॉडी फ्लाईओवर के नीचे फंसी वहां अफरा-तफरी मच गई। पिपराकोठी में हवाई जहाज को देखने वालों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए। इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर करीब 2 घंटे आवाजाही ठप रहा। सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं।
कबाड़ का हवाई जहाज
वायरल वीडियो के मुताबिक, एक ट्रक कबाड़ में खरीदी गई हवाई जहाज की बॉडी को लादकर मुंबई से असम जा रहा था। ट्रक पिपराकोठी के पास बने फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा, हवाई जहाज का बॉडी फंस गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में प्लेन के साथ वीडियो बनानेऔर सेल्फी लेने की होड़ मच गई। उनमें से किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हवाई जहाज का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से फ्लाईओवर में फंस गया है। उसके पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक के टायर से हवा निकालकर फंसी हवाई जहाज की बॉडी को फ्लाईओवर से बाहर कराया। इसके बाद हाईवे पर आवागमन शुरू हो पाया।