Viral video : आज के दौर में रोबोटिक साइंस ने बहुत तरक्की कर ली है। नए-नए रिसर्च हो रहे हैं और रोबोट के नए-नए यूज के तरीके और उससे नयी सुविधाओं को भी हासिल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर चल रहे विभिन्न विषयों के बीच रोबोट की भी एंट्री हुई है। हाल ही में एक रोबॉट डॉग (Robot Dog) के ऊपर बंधी मशीन गन (Machine Gun) का वीडियो (Video) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सबसे पहले यूट्यूब पर आया था यह पोस्ट
यह फुटेज कई सोशल मीडिया (Social Media) प्लैटफॉर्म पर तैर रहा है और दिखाता है कि रोबॉट डॉग आस-पास घूम रहा है और अपनी पीठ पर बंधी ऑटोमैटिक मशीन गन धड़ाधड़ चला रहा है। रेडइट पोस्ट पर इसके विवरण के अनुसार, यह वीडियो सबसे पहले मार्च में एलेक्ज़ेंडर आत्मानोव ने यूट्यूब पर पोस्ट किया था। वह रूस के एक टेक एंटरप्रिन्योर हैं। इस वीडियो में यह मशीनी कुत्ता बर्फीले इलाके में घर की निगरानी करता दिख रहा है। फिर दिखता है कि रोबोटिक कुत्ता खड़े हुए टार्गेट पर निशाना लगाने लगता है। आत्मानोव ने इस जगह को एक फेसबुक पोस्ट में ट्रेनिंग ग्राउंड कहा है। इसमें एक हथियारों से लैस गाड़ी भी दिखती है। इसमें दिखता है कि यह रोबोट टार्गेट पर कई राउंड की गोलियां चलाता है। यह वीडियो बंदूक की आंख के पास का क्लोज़अप भी दिखाता है, यह बाताने के लिए कि टार्गेट कैसे किया जा रहा है।
कठिनाई से संभल पा रहा बंदूक का भार
हालांकि रोबोट कुत्ता बंदूक का भार सही से संभाल नहीं पा रहा है। कई बार वो अपना बैलेंस बनाने के लिए रुकता दिखता है. वाइस न्यूज़ के अनुसार कुत्ते की पीछ पर लगी यह बंदूक रूसी है. यह PP-19 Vityaz मशीन गन है. यह सबमशीन AK-74 की डिजाइन पर बनी हुई है. इस फुटेज ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऐसी मशीनी बंदूकों की जरूरत पर बहस तेज कर दी है. एक रेडइट यूजर कहता है, ” अमेरिकी कुत्तों की निगरानी रूसी बच्चों के लिए बहुत बोरिंग है, इसलिए उन्हें यह करना पड़ा.”