viral video: that horse delivery boy, Top National news, top Delhi news: नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अजीब-ओ-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। अपने डिलीवरी ब्वॉय को अक्सर बाइक और साइकिल से घर-घर ऑर्डर पहुंचाते देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में एक जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय स्पॉट किया गया है, जो घोड़े पर बैठकर फूड डिलीवरी करते देखा गया है। यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
पेट्रोल की हुई किल्लत, तो घोड़ा बना विकल्प
अभी हाल ही में देशभर में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल की। कई इलाकों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई। बाइक पर सामान पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉयज परेशान हो गए, क्योंकि उनके सामने ग्राहकों तक ऑर्डर पहुंचाने की चुनौती थी। वायरल वीडियो में इस चुनौती को स्वीकार कर एक डिलीवरी ब्वॉय घोड़े पर सवार होकर गर्मागर्म खाना पहुंचाने जा रहा है।
वाह जनाब! आपदा में मौका
वायरल वीडियो में जोमैटो के एक डिलीवरी ब्वॉय को घोड़े पर सवार होकर ट्रैफिक के बीच डिलीवरी लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। वह डिलीवरी ब्वॉय अपनी पीठ पर जोमैटो का बैग लादे हुए है। इस विडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं हैं। एक व्यूअर का कहना है कि जोमाटो का पीआर कमाल का है। एक दूसरे व्यूअर की प्रतिक्रिया है कि अगर मार्केटिंग करनी है तो जोमाटो वालों से सीखो। ये आपदा में भी मौके ढूंढ लेते हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि वाह, अब तो ऐसा लगेगा कि राजा के लिए खाना जा रहा है। एक एक्स यूजर ने बहुत रोचक प्रतिक्रिया दिया है, वह लिखता है कि भाई कहीं घोड़े को ही भूख लग गई, तो…।