Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सिविल सेवा एग्जाम में असफल हो गया युवा तो चोरी में आजमाने लगा हाथ, ऐसा किया कि…

सिविल सेवा एग्जाम में असफल हो गया युवा तो चोरी में आजमाने लगा हाथ, ऐसा किया कि…

Share this:

Raipur news, Chhattisgarh news : कभी-कभी आदमी के जीवन में सफलता असफलता के बाद कुछ नया शुरू होता है। छत्तीसगढ़ की दुर्ग में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जाता है कि सिविल सेवा की परीक्षा में असफल होने के बाद एक युवक चोरी में हाथ आजमाने लगा। शातिर चोर की करतूत सामने आई है। एक रात पहले एक घर में चोरी के इरादे से घुस गया, लेकिन कुछ चोरी करने के बजाय उसने बिस्तर पर अंतरंग पल बिताते घर के मालिक-मालकिन का  वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और फिर  वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये ऐंठने की कोशिश की। हालांकि, ब्लैकमेल से सहमे पति-पत्नी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।

ये भी पढ़े:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स के बीच बड़ा विचार शुरू, चुनाव में बाइडेन की जगह…

परिचित इलाके से आगे नहीं गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि विनय कुमार साहू (28) ने सरकारी नौकरी पाने की कोशिश की थी और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) परीक्षा में भी शामिल हुआ था, लेकिन हर बार असफल रहा। इससे नाखुश साहू ने अपना करियर बदलने का फैसला किया और अपने इलाके की सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहकों के मोबाइल फोन चुराने लगा। साथ ही वह छोटी-मोटी चोरी करने लगा। खास बात यह है कि आरोपी अपने परिचित इलाके से आगे नहीं गया। वह बार-बार एक ही इलाके में चोरी करता था। 

कपल का बना लिया वीडियो 

बीती एक रात को घर में घुसा और चोरी करने के लिए कुछ ढूंढ रहा था, तभी उसकी नजर उस जोड़े पर पड़ी जो एक-दूसरे के साथ अंतरंग पल बिता रहे थे। तभी चोर खिड़की के पास छिपकर खड़ा हो गया और उसने पहले से चोरी किए गए फोन का इस्तेमाल करके वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

MMS दिखाकर किया ब्लैकमेल

अगली सुबह जब एक अनजान नंबर से वॉट्सएप पर एक  वीडियो आया तो कपल हैरान रह गया। इसके बाद 10 लाख रुपए देने के लिए कॉल आया और मांग पूरी न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। कपल को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके निजी पलों को कैसे रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उस नंबर का जिक्र किया गया, जहां से  वीडियो आया और फिरौती के लिए कॉल किया गया। आरोपी तक पहुंचने और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। 

तीन मोबाइल सिम कार्ड जब्त 

साइबर सेल को मोबाइल नंबर ट्रैक करने के लिए कहा गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आने तक आरोपी अभी भी उसी मोबाइल और उसी नंबर का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 3 मोबाइल सिम कार्ड और हैंडसेट जब्त किए। वहीं, कपल के अंतरंग पलों का  वीडियो डिलीट कर दिया।

Share this: