Husband Throw Bundles Of Notes In Air, Due To Death Of Wife, So Sad : हम अपने समाज में अक्सर देखते या सुनते हैं कि अधेड़ उम्र में पत्नी मर जाए तो पति कुछ दिनों के बाद दूसरी शादी के बारे में सोचने लगता है। बुढ़ापे की उम्र में भी बहुत से लोग ऐसा करने को उत्सुक होते हैं। लेकिन, सभी लोग ऐसे नहीं हो सकते। चीन से एक ऐसी खबर सामने आई है कि 67 साल के एक वृद्ध व्यक्ति की पत्नी की मृत्यु के बाद वह इतना दुखी हो जाता है कि धन-दौलत उसे बेकार लगने लगता है। वह लाखों रुपए की गड्डियों को हवा में यह कह कर उड़ा देता है कि जब पत्नी ही नहीं रही तो यह सब धन दौलत बेकार है। लंबे समय तक सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होता रहा है।
यह बेकार है, इसे ले जाओ
मामला चीन के चोंगकिंग नगर पालिका का है। cqnews.net की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 67 साल का यह शख्स अपने हाथ में प्लास्टिक की दो थैलियां लेकर आया था। उसमें नोटों की गड्डियां थीं। फिर अचानक वह सड़क पर पहुंचा और राह चलते लोगों पर इनमें से पैसे निकालकर बरसाने लगा। यह देखकर लोगों की भीड़ लग गई। शख्स तब यह कहते हुए सुना गया था कि ये बेकार है, इसे ले जाओ… कई लोगों ने जमीन पर गिरे पैसे उठाए। कई लोगों ने तो उसे रोकने की कोशिश भी की। कुछ तो उठाकर उसे देने भी लगे थे।
टूट गया था पत्नी की मौत से
रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शख्स को उठाकर थाने ले गई। पूछताछ में जो बात सामने आई वह हैरान कर देने वाली थी। पता चला कि वांगनाम नाम के इस शख्स की पत्नी का कुछ महीनों पहले निधन हो गया था। इससे वह इतना परेशान था कि सब कुछ उसके लिए व्यर्थ नजर आ रहा था। उसने पुलिस को बताया, जब पत्नी ही चली गई तो यह दौलत बेकार है। मैं दुनिया में जीकर क्या करूं।