Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वाह रे किस्मत ! 20 फुट की गहराई में 80 वर्षीय महिला, सांप और वो खौफनाक 12 घंटे…

वाह रे किस्मत ! 20 फुट की गहराई में 80 वर्षीय महिला, सांप और वो खौफनाक 12 घंटे…

Share this:

Odisha news, Odisha update, snake and woman, National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। यह कहावत ओडिशा स्थित सुवर्णपुर जिले के सोनपुर-बुर्दा मार्ग पर कईंफूल गांव की एक बुजुर्ग महिला पर चरितार्थ हो रही है। लगभग 80 वर्ष की यह महिला बोरबेल के 20 फीट गड्ढे में गिर पड़ी‌। उसी गड्ढे में एक विषैला सांप भी था, जिसके साथ वह 12 घंटे तक रही। इस बीच क्या-क्या हुआ, आइए जानें…

मूक-बधिर है वृद्धा, रेस्क्यू दल ने 12 घंटे बाद निकाला

दरअसल, वृद्धा अपनी बेटी के घर से घर लौट रही थी, तभी बोरवेल के खुले गड्ढे में वह गिर गई। दिक्कत यह भी कही मूक-बधिर होने के कारण बोरवेल के अंदर होने पर भी वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकी। अलबत्ता, इसे इत्तेफाक कहें कि उसकी कराहने की आवाज कुछ ग्रामीणों ने सुनी तो मामला उजागर हुआ और रेस्क्यू दल ने लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया। 

‘ऑपरेशन राहुल’ की 42 सदस्यीय टीम ने निकाला बाहर

 फायर ब्रिगेड और ओडीआरएएफ की टीम ने वृद्धा के निकालने के क्रम में गड्ढे के समानांतर एक और गड्ढा खोदा। बुजुर्ग महिला को बचाने में एनडीआरएफ की 42 सदस्यीय टीम मुंडली से मंगवाई गई और वृद्धा का सुरक्षित रेस्क्यू हुआ। थी। यह वही टीम जो छत्तीसगढ़ में ‘ऑपरेशन राहुल’ में शामिल थी। टीम के ही सदस्यों ने बताया कि गड्ढे में एक विषैला सांप भी था, परंतु उसने वृद्धा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

Share this: