Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ACHIEVEMENT : माल लोडिंग में पूर्व मध्य रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, लक्ष्य से अधिक 135.35 मिलियन टन…

ACHIEVEMENT : माल लोडिंग में पूर्व मध्य रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, लक्ष्य से अधिक 135.35 मिलियन टन…

Share this:

Indian Railway की महत्वपूर्ण भूमिका सिर्फ यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने तक ही सीमित नहीं है। इसकी दूसरी उपलब्धि को आर्थिक नजरिए से भी देखा जाता है। माल ढुलाई से रेलवे को हर साल करोड़ों रुपये की आमदनी होती है। यह आमदनी ट्रेनों में सुविधा बढ़ाने के काम भी आती है। साल 2021-22 में पूर्व मध्य रेलवे ने माल Loading में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के जनवरी माह तक इसने रिकॉर्ड 135.35 मिलियन टन माल ढुलाई की है। यह ढुलाई पूर्व मध्य रेल द्वारा अब तक किसी भी वर्ष में जनवरी माह तक की गई माल ढुलाई की तुलना में सर्वाधिक है। रेलवे बोर्ड द्वारा जनवरी माह तक निर्धारित लक्ष्य 133.93 मिलियन टन को पीछे छोड़ दिया है।

पिछले साल था 112.64 मिलियन टन

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि कि पूर्व मध्य रेल द्वारा रिकार्ड कायम करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल से जनवरी, 2022 तक 135.35 मिलियन टन माल का लदान किया गया है, जबकि पिछले वर्ष (वित्तीय वर्ष 2020-21) के इसी अवधि में 112.64 मिलियन टन माल का लदान किया गया था।

पिछले साल से 20.59% अधिक लोडिंग

इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक किया गया माल लदान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 20.59 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि सिर्फ इस वर्ष जनवरी में कुल 15.92 मीलियन टन का रिकॉर्ड माल लदान किया गया जो पूर्व मध्य रेल के अब तक के जनवरी माह में किये गये माल लदान की तुलना में सर्वाधिक है। यह लदान जनवरी, 2021 में किए गए 12.67 मिलियन टन से 25.65 प्रतिशत एवं लक्ष्य से 5.57 प्रतिशत अधिक है।

Share this: